जय भानुशाली आज टीवी का बड़ा नाम हैं। एकता कपूर के शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जय भानुशाली का शुरूआती सफर बिलकुल भी आसान नहीं था जिसके बारे में हाल ही में अभिनेता ने बताया और साथ ही ये बताया कि उन्होंने कितने ऑडिशन दिए।
नई दिल्ली। Jay Bhanushali Struggle: बिग बॉस 15 में नजर आए जय भानुशाली आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' से सेकंड लीड के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले जय भानुशाली ने अपने सफर के बारे में हाल ही में खुलासा किया। एक्टर ने अपने संघर्ष के बारे में बताया। जय भानुशाली ने ये बताया कि उनका अभिनेता बनने में उनकी बहन का बहुत बड़ा हाथ है, लेकिन अभिनेता बनने का ये सफर जय भानुशाली का कितना कठिन रहा इस पर अब अभिनेता ने अब जाकर खुलासा किया है।
जय भानुशाली को पहले किरदार के लिए बेलने पड़े थे पापड़
जय भानुशाली ने ई-टाइम्स से की खास बातचीत में ये अपने संघर्ष के दिनों
के बारे में बताया। अभिनेता ने कहा, 'मेरी बहन ने मुझे मॉडलिंग में हाथ
आजमाने का सुझाव दिया था, लेकिन शुरुआत में तो मैं उसकी बात नहीं मानी पर
बात में मैंने उसके सुझाव को सीरियसली लेना शुरू कर दिया। लेकिन मेरे लिए
ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था तो उस
दौरान बहुत ही उतार-चढ़ाव आए। मुझे अपने अपना पहला किरदार 2000 ऑडिशन के बाद
मिला था।जय भानुशाली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं कई-कई रातों तक
सोया नहीं हूं और आज जहां भी हूं उस पोजीशन पर अपनी कड़ी मेहनत के दम पर
पहुंचा हूं। जय भानुशाली ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 2007
में एकता कपूर के शो 'कयामत' से की थी। अपने पहले शो में उन्होंने शब्बीर
आहलूवालिया, संजीदा शेख के साथ काम किया। टीवी शोज के अलावा जय भानुशाली
रिएलिटी शोज के सबसे बेस्ट होस्ट्स में से एक हैं उन्होंने टीवी पर कई
रिएलिटी शो होस्ट किए हैं।
बिग बॉस 15 के बाद इस रिएलिटी शो में आ रहे हैं नजर
टीवी के हार्टथ्रोब जय भानुशाली सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नजर आए थे। शुरुआत में तो उनका गेम लोगों को खूब पसंद आया, लेकिन मिड सीजन में जय भानुशाली शो से बाहर हो गए। विवादित रिएलिटी शो से बाहर आने के बाद वह जीटीवी पर ऑन-एयर हो रहे रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' की मेजबानी कर रहे हैं।