2030 तक देश ने एक बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य रखा है, जानिए कैसे होगा यह



Jamshedpur News : रामनगर पार्क में 1100 सागवान के पौधे लगाए गए।

Jamshedpur News टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड(जुस्को) की तरफ से रविवार सुबह रामनगर पार्क में 1100 सागवान के पौधे लगाए गए। मौके पर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर ममता प्रियदर्शी ने पर्यावरण दिवस के महत्व को बताया।

जमशेदपुर,सं: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड(जुस्को) की तरफ से रविवार सुबह रामनगर पार्क में 1100 सागवान के पौधे लगाए गए। इस मौके पर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर ममता प्रियदर्शी ने पर्यावरण दिवस के महत्व को बताया। उन्होंने सागवान के पौधे लगाए जाने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन की सराहना की। कहा कि सागवान के पेड़ 2 से 3 साल तक देखभाल करने की जरूरत होती है लेकिन पर्यावरण संरक्षण कार्बन उत्सर्जन को सूखने के लिए यह बहुत ही सहायक पेड़ है।

डीएफओ ने कहा-सागवान के पत्ते काफी बड़े होते हैं जो पर्यावरण में मौजूद धूल कण को अवशोषित करते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की पहल यूनाइटेड नेशन की ओर से वर्ष 1972 में शुरू हुई थी इसका थीम था ओनली वन अर्थ। उन्होंने कहा कि पहले आयोजन से लेकर अब तक हम 50 वर्ष का समय पूरा कर चुके हैं इसके बावजूद हम उसी वन अर्थ के टीम के साथ अभी जुड़े हुए हैं इसका मुख्य कारण यह है कि अब तक हमने जितने भी पौधे लगाए उसका सही तरीके से संरक्षण नहीं कर पाए। ऐसे में हमें या सोचने की जरूरत है कि हम जहां भी पौधे लगाएं उसका खुद ही संरक्षण करें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंचामृत हम अभियान की भी जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पृथ्वी पांच तत्वों से मिलकर बनी है ऐसे में हमें अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए हम।

हम उन तरह की पहल को आगे बढ़ाएं जिस से कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो। क्लीन एनर्जी को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाएं क्योंकि वर्ष 2030 तक देश ने एक बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य रखा है और 2070 तक इसे शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन यह तभी संभव है जब हम आज से ही इसकी पहल करें क्योंकि यह एक दिन में नहीं होने वाला। इसके लिए जरूरी है कि हम प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण करें पानी को गंदा ना करें और पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की है कि आज हम यह संकल्प लें की पर्यावरण का संरक्षण करेंगे और यहां पर जो भी मॉर्निंग वॉक के लिए आए वह कम से कम पांच पेड़ का संरक्षण करें। उन में पानी दे और उनकी बचाव के लिए पहल करें। वहीं इस मौके पर जुस्को के प्रबंध नीति निदेशक तरुण दा गाने कहा कि पर्यावरण दिवस को हम एक उत्सव के रूप में मनाए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का हम कल का संकल्प लें। इस मौके पर दोस्तों के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, सुकन्या दास, प्रणय सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।