Nupur Sharma Controversy भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को लेकर पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर दिल्ली समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इसमें कई लोगों की जान तक चली गई।
गाजियाबाद, संवाददादा। Nupur Sharma Controversy: पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ तथाकथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने और टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जिलों में हुए बवाल को लेकर पुलिस-प्रशासन के सख्त रवैये के बाद भी इंटरनेट मीडिया पर उन्मादी बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार सौहार्द्र बिगाड़ने वाली पोस्ट की जा रही हैं, जिनमें गाजियाबाद के भी कई लोग शामिल हैं।
पुलिस ने अलग-अलग प्लेटफार्मों पर 20 खाते सस्पेंड कराए हैं। इस मामले में एक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है।एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया सेल हर पोस्ट की निगरानी कर रही है। गाजियाबाद से जुड़ी पोस्ट के अलावा अन्य जगहों के बारे में भी संबंधित जिलों से सूचनाएं साझा कर रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल से एडवाइजरी जारी कर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। 20 खाते सस्पेंड कराने के अलावा 100 और खाते चिह्नित किए हैं, जिनसे पूर्व में भी उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया है।यति नरसिंहानंद के नाम से बने फर्जी खाते श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के नाम से इंटरनेट मीडिया पर कई फर्जी खाते बनाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत एसएसपी को पत्र लिखकर की है। महंत का कहना है कि फर्जी खाते बनाकर उनके नाम से अनाप-शनाप टिप्पणी की जा रही हैं, जिन्हें तुरंत बंद कराया जाए।
यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर तथाकथित टिप्पणी मई के अंतिम सप्ताह में एक टीवी न्यूज चैनल में हुई डिबेट में की थी। इसके बाद सारा बवाल मच गया जो अब तक जारी है।
इसके बाद नूपुर शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। उनके साथ-साथ पार्टी के दिल्ली मीडिया यूनिट के प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को नूपुर शर्मा के बयान वाले पोस्ट को ट्वीट करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।