बटला हाउस आग मामले में रेस्क्यू टीम ने 20 लोगों की जिंदगी बचाई

 

दुर्घटना के वक्त, जामिया नगर मेट्रो स्टेशन स्थित ई-रिक्शा पार्किंग में 50 से ज्यादा ई-रिक्शा चार्जिंग में लगे हुए थे।

Delhi Fire News गुरुवार सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर अग्निशमन विभाग को आग लगने की घटना की सूचना काल के माध्यम से मिली। बताया गया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके के एक पांच मंजिला घर में अचानक आग लग गई है।

नई दिल्ली, संवाददाता। जामिया नगर के बटला हाउस स्थित शाह मस्जिद के पास एक घर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मौके से आग में फंसे 20 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है।

फिलहाल, हादसे में किसी के हताहात होने की कोई सूचना नहीं है। दरअसल, गुरुवार सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर अग्निशमन विभाग को आग लगने की घटना की सूचना काल के माध्यम से मिली। बताया गया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके के एक पांच मंजिला घर में अचानक आग लग गई है। यह आग मीटर बोर्ड में लगी थी, जो बिल्डिंग के तीसरी मंजिल तक पहुंच गई।

इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और विभाग की टीम ने 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर लिया। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी जामिया मेट्रो स्टेशन स्थित ई-रिक्शा पार्किंग में भीषण आग लगी थी।

इससे पार्किंग में खड़े 50 से ज्यादा ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। इसके साथ ही 10 कारें, एक मोटरसाइकिल व दो स्कूटी भी हादसे में जल गई थी। दुर्घटना के वक्त, जामिया नगर मेट्रो स्टेशन स्थित ई-रिक्शा पार्किंग में 50 से ज्यादा ई-रिक्शा चार्जिंग में लगे हुए थे। इसी दौरान शार्ट सर्किट से यहां आग लग गई थी।