लगान' की पूरी टीम के साथ आमिर खान अपने घर पर मनाएंगे फिल्म का 21वां जन्मदिन

 

21 Years Of Lagaan Aamir Khan To Throw A Party. Photo- Aamir's Team

Aamir Khan Lagaan Party आमिर खान की अगली होम प्रोडक्शन फिल्म लाल सिंह चड्ढा है जो अगस्त में रिलीज हो रही है। आमिर के निर्माता बनने का सफर लगान के साथ ही 2001 में शुरू हुआ था। आमिर ने अपने बैनर तले कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है।

नई दिल्ली। लगान- वंस अपॉन अ टाइम कई मायनों में आमिर खान के करियर की एक यादगार फिल्म है। फिल्म ने आज बुधवार को 21 साल का शानदार सफर पूरा कर लिया है और इसी के साथ निर्माता के रूप में आमिर को भी इंडस्ट्री में 21 साल हो गये हैं। यह वजह है कि लगान आमिर के लिए बेहद खास फिल्म है और वो इसको लेकर काफी इमोशनल हैं।

आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म ने पिछले साल 20 साल का सफर पूरा किया था, मगर इस खास पड़ाव का जश्न आमिर नहीं मना सके थे। उन्होंने लगान की पूरी टीम के साथ वर्चुअल मुलाकात की थी। इसलिए अब इक्कीसवें पड़ाव पर आमिर लगान को सेलिब्रेट करने के लिए अपने घर मरीना पर पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और तकनीशियन शामिल होंगे। 

15 जून 2001 को रिलीज हुई लगान पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी ब्रिटिश हुकूमत के कालखंड में स्थापित है। क्रिकेट और अंग्रेजों से लड़ाई की इस कहानी में आमिर ने भुवन नाम का किरदार निभाया था। 2021 में फिल्म के बीस साल पूरे होने पर आमिर ने एक वर्चुअल प्रेस वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारे में बताया। 

फिल्म मेकिंग के दौरान आने वाली परेशानियों और संघर्ष पर आमिर ने बात की थी। लगान ऑस्कर नॉमिनेशंस तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है। इससे पहले मदर इंडिया बेस्ट फॉरेन लैंग्वेस केटेगरी में नॉमिनेट हुई थी।

लगान से बतौर निर्माता शुरू हुई आमिर की पारी आज भी जारी है और उनकी अगली होम प्रोडक्शन फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है, जिसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। फिल्म में करीना कपूर फीमेल लीड रोल में हैं। आमिर ने धोबी घाट, सीक्रेट सुपरस्टार, देहली बेली और दंगल जैसी फिल्मों का निर्माण अपने प्रोडक्शन हाउस के तले किया है।