बायोपिक में मिताली राज बनीं तापसी पन्नू बोलीं- 'खुशकिस्मत फैन हूं, उनके जीवन के 23 साल जीने का मौका मिला'

 

Mithali Raj Retirement Announcement post. Photo- Instagram

Mithali Rajs Retirement क्रिकेटर मिताली राज के संन्यास लेने के एलान ने तापसी पन्नू को इमोशनल कर दिया है। तापसी ने एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी विचार रखे है। मिताली की बायोपिक का नाम शाबाश मिट्ठू है जो रिलीज के लिए तैयार है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी और वन डे टीम की कप्तानी मिताली राज ने बुधवार को खेल से संन्यास लेने का एलान किया। मिताली के इस एलान के बाद कई क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड सेलेब्स भी मिताली के रिटायरमेंट एलान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। तापसी मिताली की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में क्रिकेटर का किरदार निभा रही हैं। 

मीडिया पब्लिकेशंस को भेजे गये स्टेटमेंट में तापसी ने कहा- ''तमाम क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिनके नाम पर कई रिकॉर्ड्स हैं। ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो आपको प्रेरित करते हैं और आपको यकीन दिलवाते हैं कि अगर वो कर सकते हैं तो आप भी। और फिर आप हैं मिताली, जिसने यह सब अपने क्लासिक गरिमामयी अंदाज में किया। साथ ही क्रिकेट का गेम भी बदल दिया। अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट में योगदान देने के लिए वो याद की जाएंगी। मैं खुद को सौभाग्यशाली फैन मानती हूं, जिसे कैमरे पर आपके जीवन के 23 साल जीने को मिले, जिसने मुझे लचीलेपन के साथ जिद के बारे में बहुत कुछ सिखाया। वो ऐसी लीजेंड हैं, जिनका जितना शुक्रिया करें, कम है।''

तापसी ने ट्विटर पर मिताली के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करके उनकी उपलब्धियों को रेखांकित किया-

  • भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे छोटी वन डे कप्तान।
  • 4 वर्ल्ड कप्स में टीम का नेतृत्व करने वाली अकेली भारतीय क्रिकेटर, जिनमें से दो बार फाइनल खेले।
  • किसी टेस्ट मैच में 200 बनाने वाली सबसे कम उम्र क्रिकेटर।
  • डेब्यू इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली अकेली भारतीय क्रिकेटर।

शाबाश मिट्ठू इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन पहले राहुल ढोलकिया के हाथ में था, मगर बाद में श्रीजित ने उनकी जगह ले ली।