Coronavirus Cases in India महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का विस्फोट ऐसा हुआ कि यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2956 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में 1724 ताजा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
महाराष्ट्र, एएनआइ। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप देखा जा रहा है। प्रतिदिन वायरस के मामले तेजी से राज्य में बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2956 नए मामले सामने आए। वहीं अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमण के 1724 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मुंबई महानगर में संक्रमण दर 15.58 फीसद पर पहुंच गया है।