कोरोना की तेज रफ्तार को देख सरकार हुई अलर्ट, महाराष्‍ट्र में एक दिन में 2813 और दिल्‍ली में दिल्‍ली में 622 नए केस

 

महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने की ओर है।

महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने की ओर है। महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2813 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक सख्‍श की संक्रमण से मौत हो गई है। राज्‍य में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने की ओर है। महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2813 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक सख्‍श की संक्रमण से मौत हो गई है। राज्‍य में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। महानगर मुंबई में भी संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुंबई में बीते 24 घंट में कोरोना के 1702 नए केस सामने आए हैं।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी संक्रमितों की संख्‍या में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोन के 622 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 564 नए केस सामने आए थे जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। दिल्‍ली संक्रमण दर बढ़कर 3.17 फीसद पर पहुंच गई है।24 घंटे में देशभर में 7,240 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार को देख केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में महामारी की स्थिति की बारीकी से निगरानी करनी शुरू कर दी है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को पांच-स्तरीय रणनीति का पालन करने के लिए कहा है।