42 हजार करोड़ के पार पहुंची पहले दिन की बोली, 13 जून को की जाएगी विजेता की घोषणा

 

IPL Media Rights Auction 2023-27 (AP Photo)

IPL Media Rights Auction इस मीडिया राइट्स को खरीदने की होड़ में जो कंपनियां सबसे आगे हैं उनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस-वायाकाम डिज्नी हाट स्टार जी और सोनी ड्रीम 11 स्काई स्पोर्ट्स (ब्रिटेन) सुपरस्पोर्ट्स (साउथ-अफ्रीका) के अलावा फैनकोड और फनएशिया शामिल हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL Media Rights e-Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के आनलाइन मीडिया राइट्स को हासिल करने के लिए कई दिग्गज कंपनियों की जंग जारी है। आनलाइन मीडिया अधिकार पाने के लिए कंपनियों के बीच आनलाइन बोली रविवार 11 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक पहले दिन बोली लगाई जाएगी। 

सूत्रों की मानें तो पहले दिन अब तक बोली की रकम 42 हजार रुपये के पार जा चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि इसमें अभी आगे और बढ़ोतरी होगी। इस वक्त बोली में सबसे आगे कौन कंपनी चल रही है इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल और टीवी राइट्स के लिए स्टार, सोनी और वायकाम 18 के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। बीसीसीआइ द्वारा 13 जून को बताया जाएगा कि आखिरी मीडिया राइट्स का अधिकार किस कंपनी ने अपने नाम किया। इस मीडिया राइट्स को खरीदने की होड़ में जो कंपनियां सबसे आगे हैं उनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस-वायाकाम, डिज्नी हाट स्टार, जी और सोनी, ड्रीम 11, स्काई स्पोर्ट्स (ब्रिटेन), सुपरस्पोर्ट्स (साउथ-अफ्रीका) के अलावा फैनकोड और फनएशिया शामिल हैं जो देसी-विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकार को हासिल करने की कोशिश में लगी हैं। आइपीएल के अगले पांच सीजन यानी 2023 से लेकर 2027 के लिए इस मीडिया राइट्स का आक्शन किया जा रहा है।

इसके जरिए बीसीसीआइ को हजारों करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। आइपीएल एक पापुलर लीग है और इसको देखने वालों की संख्या जितनी ज्यादा है पैसा लगाने वालों की भी लिस्ट उतनी ही लंबी। वैसे इस मीडिया राइट्स को हासिल करने की होड़ में पहले एमाजोन, फेसबुक और गूगल भी थे, लेकिन उन्होंने पहले ही अपने नाम वापस ले लिए थे, लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर धनवर्षा होने की पूरी उम्मीद है।

यह नीलामी 12 जून रविवार को मुंबई में सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है जो आखिरी बोली लगाए जाने तक जारी रहेगी। जैसे खिलाड़ियों की बोली के बाद बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी दी जाती है वैसे ही मीडिया राइट्स के अधिकार पाने वाली कंपनी का नाम की घोषणा भी इसके बाद की जाएगी। यह आइपीएल के अगले 5 सीजन (2023 से 2027) के लिए मान्य होंगे। एक अंदाज के मुताबिक बीसीसीआइ को आइपीएल मीडिया राइट्स से इस साल 50 से 60 हजार करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।

पिछली बार जब मिडिया राइट्स को बीसीसीआइ ने पक्का किया थो तो इसे स्टार इंडिया ने पांच साल (2018-22) के लिए 16,347.5 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था। 2017 से पहले की गई डील से यह रकम 158% ज्यादा थे। स्टार से पहले यह अधिकार सोनी के पास हुआ करते थे। 2008 में जब आइपीएल की शुरुआत हुई थी तो सोनी ने ही इसे हासिल किया थ

ा।