Drug Destruction Day ड्रग डिस्ट्रक्शन डे के मौके पर बुधवार यानी आठ जून को देश भर के 14 स्थानों पर 42 हजार नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्चुअली मौजूद रहेंगी। वित्त मंत्रालय ने यहर जानकारी दी।
नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) बुधवार को मनाए जाने वाले 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' के दिन गुवाहाटी, मुंबई और सिलीगुड़ी सहित 14 स्थानों पर लगभग 42 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करेगा। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
14 स्थानों पर नशीले पदार्थों को किया जाएगा नष्ट
ड्रग डिस्ट्रक्शन डे (Drug Destruction Day) को भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए मंत्रालय के 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के एक प्रतिष्ठित सप्ताह के एक भाग के रूप में मनाया जाएगा। मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।'
अधिकारियों को संबोधित करेंगे वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना और सिलीगुड़ी में होने वाली विनाश प्रक्रिया में वर्चुअली रूप से शामिल होंगी। वह इस दौरान अधिकारियों को संबोधित भी करेंगी।