प्रदेश में अब तक 52 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

 

राष्ट्रपति 214 विद्यार्थियों को दीक्षा समारोह में डिग्री प्रदान करेंगे।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आइआइएम जम्मू के दीक्षा समारोह में कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अब तक 52 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था का समय आ चुका है

जम्मू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आइआइएम) जम्मू के पांचवें दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे। राष्ट्रपति 214 विद्यार्थियों को दीक्षा समारोह में डिग्री प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आइआइएम जम्मू के विविधता प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया।

आइआइएम जम्मू के पांचवे दीक्षा समारोह में प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पीएमओ में राज्यमंत्री डा जितेंन्द्र सिंह भी पहुंच चुके हैं। आइआइएम जम्मू के निदेशक बीएस सहाय ने सबसे पहले स्वागती भाषण पढ़ा। उन्होंने आइआइएम जम्मू की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और अंत में विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई।jagran

यहां यह बता दें कि आइआइएम जम्मू में जारी पांचवां दीक्षा समारोह कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा। कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द राजभवन जाएंगे। वहां पर पह राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक कर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम के उपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार सुबह श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटड़ा रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर आज दिनभर शहर के कनाल रोड को यातायात के लिए बंद रखा गया है। इस रूट पर दौड़ने वाली मेटाडोर सेवा भी प्रभावित है। हालांकि दूसरे रूट से कुछ मेटाडोर का परिचालन जारी है।

अब तक 52 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आइआइएम जम्मू के दीक्षा समारोह में कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अब तक 52 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था का समय आ चुका है इसलिए छात्रों को देश और समाज के लिए काम करना चाहिए।