भारत का पहला विकेट गिरा, गायकवाड़ 57 रन बनाकर हुए आउट

 

Ind vs SA 2nd T20I Live Score (File Photo)

Ind vs SA 2nd T20I Live Score टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में वापसी का ये आखिरी मौका है क्योंकि इस मैच को गंवाते ही सीरीज रिषभ पंत के हाथ से निकल जाएगी। टीम इंडिया पहले ही दो मैच गंवा चुकी है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SA 2nd T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच शाम 7 बजे से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान तेंबा बावुमा ने टास जीतकर फिर से बल्लेबाजी का फैसला किया। तेंबा ने इन तीनों मैचों में टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

भारत की पारी, रुतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के व 6 चौके लगाए। ये उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। 

किसी टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम ने तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। 

ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

तेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नार्त्जे, तबरेज शम्सी।

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में वापसी का ये आखिरी मौका है क्योंकि इस मैच को गंवाते ही सीरीज रिषभ पंत के हाथ से निकल जाएगी। टीम इंडिया पहले ही दो मैच गंवा चुकी है और इस मैच में जीत के साथ उसकी सीरीज की उम्मीदें जीवंत रहेगी।

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। इशान किशन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन रुतुराज केवल 23 और एक रन बना पाए हैं। तेज गेंदबाजों के सामने उनकी तकनीक पर सवाल भी उठने लगे हैं। श्रेयस अय्यर ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन वह अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए हैं, जिससे आगे के बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है। हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में कुछ दर्शनीय शाट लगाए थे, लेकिन कटक के विकेट पर वह भी नहीं चल पाए थे। वह गेंदबाजी में भी नाकाम रहे हैं। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले पंत अब तक 29 और पांच रन बना पाए हैं। कप्तान के रूप में पंत के फैसलों पर भी सवाल उठ रहे हैं। दूसरे मैच में अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले भेजने का निर्णय गलत साबित हुआ था। उनसे एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

गेंदबाजी में युजवेंद्रा सिंह चहल और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी ने अब तक निराश किया है। डेविड मिलर, रासी वेन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए हैं। तीसरे मैच में इनमें से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। टीम प्रबंधन युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई या आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को ले सकता है। वेंकटेश आइपीएल में पारी का आगाज भी करते रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे हैं। भारतीय गेंदबाज एक या दो ओवरों में रन लुटाकर पहले की गई मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं। अब जबकि सीरीज दांव पर लगी है तब उन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम प्रबंधन ऐसे में अब तक एक भी विकेट नहीं लेने वाले आवेश खान की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को पदार्पण का मौका दे सकता है।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसके गेंदबाज विकेट निकाल रहे हैं और बल्लेबाज साझेदारियां निभा रहे हैं। पहले मैच में डेविड मिलर और रासी वेन डेर डुसेन ने कमाल दिखाया तो दूसरे मैच में हेनरिक क्लासेन ने 81 रन की प्रवाहमय पारी खेली। गेंदबाजी में कैगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे और वायने पार्नेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।