कर्नाटक के रायचूर में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत, सीएम ने जांच और 5 लाख रुपये मुआवजे का दिया आदेश

 


Author: Achyut KumarPublish Date: Mon, 06 Jun 2022 02:51 PM (IST)Updated Date: Mon, 06 Jun 2022 02:51 PM (IST)
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)

कर्नाटक के रायचूर में दूषित पानी पीने से तीन बत्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश दिए हैं।

बेंगलूरू, पीटीआइ। कर्नाटक के रायचूर जिले में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को जांच के आदेश दिए। उन्होंने प्रत्येक मृतक परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक रायचूर में दूषित पानी पीने से बच्चों समेत कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'सरकार ने तीन मौतों को गंभीरता से लिया है'लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की।

कोविड के बढ़ते मामलों पर मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है। बोम्मई ने सोमवार को कहा कि वह रिपोर्ट को देखने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे। बता दें, कर्नाटक में कोरोना मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 300 का आंकड़ा पार कर गई है। राज्य में 301 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि अकेले बेंगलूरु में 291 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,414 है।