Skin Care Tips नई दिल्ली के प्लास्टिक-कास्मेटोलाजिस्ट सर्जन एंड एंड्रोलाजिस्ट डा. अनूप धीर ने बताया कि तेज धूप और पसीने से होती हैं त्वचा की कई तरह की समस्याएं। सावधानी बरतकर बचा जा सकता है इनके दुष्प्रभाव से...
गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय
Skin Care Tips नई दिल्ली के प्लास्टिक-कास्मेटोलाजिस्ट सर्जन एंड एंड्रोलाजिस्ट डा. अनूप धीर ने बताया कि तेज धूप और पसीने से होती हैं त्वचा की कई तरह की समस्याएं। सावधानी बरतकर बचा जा सकता है इनके दुष्प्रभाव से...
नई दिल्ली, फीचर डेस्क। गमिर्यों में अधिक तापमान और उमस की वजह से हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचता है। त्वचा में जलन और खुजली पैदा होना इस मौसम में आम बात है। अत्यधिक पसीना आने से धूल कण व अन्य प्रदूषक त्वचा में चिपकते हैं, जो कई परेशानियों का कारण बनते हैं। गर्मी के कारण इन दिनों त्वचा में कई ऐसे संक्रमण होते हैं, जिनसे साधवानी बरतकर बचा जा सकता है।
सनबर्न: यह गर्मियों की सबसे बड़ी समस्या है। अगर आप नियमित कई बार सनस्क्रीन लगाते हैं तो भी इस मौसम में कभी न कभी चेहरे पर रेड निशान या सनबर्न हो ही जाता है। इससे त्वचा को बचाने के लिए हर रोज कम से कम 30 एसपीएफ की सनस्क्रीन लगाएं। इसके अलावा, यूवी-ब्लाक करने वाले कपड़े अवश्य पहनें। इसके साथ ही बड़े साइज का हैट लगाएं ताकि चेहरे को सूरज की किरणों के असर से बचाया जा सके। यदि चेहरे पर कहीं सनबर्न दिखे तो ज्यादा से ज्यादा छांव में रहने का प्रयास करें, जिससे सनबर्न दूर हो सके। ध्यान रहे कि सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से त्वचा को अधिक नुकसान पहुंचता है।
हीट रैश: जब पसीने के छिद्र बंद होते हैं तो शरीर से पसीना बाहर नहीं आ पाता है। वह हमारी त्वचा के पास रुकने लगता है, जिससे खुजली के साथ फुंसियां होने लगती हैं। इनके फूटने पर खुजली और जलन होती है। तेज धूप के समय बाहर न जाकर आप इस तरह के हीट रैश से बच सकते हैं। इसके साथ ही ढीले कपड़े पहनें और पसीना आए तो उसे आराम से पोंछ लें, जिससे त्वचा पर पसीने का प्रभाव न पड़े। शरीर का तापमान कम रखने के लिए नियमित रूप से नहाते रहें।
एक्जिमा: गर्मियों में एक्जिमा एक ऐसी समस्या है, जिसमें खुजली के साथ लाल सुर्ख चकत्ते हो जाते हैं। गर्मियों में एक्जिमा बहुत तेजी से फैलता है। उच्च तापमान में एक्जिमा अधिक सक्रिय होता है और यह कोहनी व घुटने के जोड़ों में विस्तार लेता है। इससे बचने के लिए शरीर का तापमान ठंडा रखें और नियमित कपड़े बदलते रहें।
गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय
Skin Care Tips नई दिल्ली के प्लास्टिक-कास्मेटोलाजिस्ट सर्जन एंड एंड्रोलाजिस्ट डा. अनूप धीर ने बताया कि तेज धूप और पसीने से होती हैं त्वचा की कई तरह की समस्याएं। सावधानी बरतकर बचा जा सकता है इनके दुष्प्रभाव से...
नई दिल्ली, फीचर डेस्क। गमिर्यों में अधिक तापमान और उमस की वजह से हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचता है। त्वचा में जलन और खुजली पैदा होना इस मौसम में आम बात है। अत्यधिक पसीना आने से धूल कण व अन्य प्रदूषक त्वचा में चिपकते हैं, जो कई परेशानियों का कारण बनते हैं। गर्मी के कारण इन दिनों त्वचा में कई ऐसे संक्रमण होते हैं, जिनसे साधवानी बरतकर बचा जा सकता है।
सनबर्न: यह गर्मियों की सबसे बड़ी समस्या है। अगर आप नियमित कई बार सनस्क्रीन लगाते हैं तो भी इस मौसम में कभी न कभी चेहरे पर रेड निशान या सनबर्न हो ही जाता है। इससे त्वचा को बचाने के लिए हर रोज कम से कम 30 एसपीएफ की सनस्क्रीन लगाएं। इसके अलावा, यूवी-ब्लाक करने वाले कपड़े अवश्य पहनें। इसके साथ ही बड़े साइज का हैट लगाएं ताकि चेहरे को सूरज की किरणों के असर से बचाया जा सके। यदि चेहरे पर कहीं सनबर्न दिखे तो ज्यादा से ज्यादा छांव में रहने का प्रयास करें, जिससे सनबर्न दूर हो सके। ध्यान रहे कि सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से त्वचा को अधिक नुकसान पहुंचता है।
एक्जिमा: गर्मियों में एक्जिमा एक ऐसी समस्या है, जिसमें खुजली के साथ लाल सुर्ख चकत्ते हो जाते हैं। गर्मियों में एक्जिमा बहुत तेजी से फैलता है। उच्च तापमान में एक्जिमा अधिक सक्रिय होता है और यह कोहनी व घुटने के जोड़ों में विस्तार लेता है। इससे बचने के लिए शरीर का तापमान ठंडा रखें और नियमित कपड़े बदलते रहें।
मुहांसे: तेल और बैक्टीरिया की वजह से त्वचा के रंध्र बंद हो जाते हैं और इस वजह से मुहांसे पनपते हैं। तापमान अधिक होने के कारण पसीना भी अधिक आता है। इस स्थिति में त्वचा में तेल व बैक्टीरिया रुकते हैं। इसलिए मुहांसे होना आम बात है। यदि आपको अक्सर मुहांसे होने की समस्या है तो पसीना रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। पसीना हटाने के लिए मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे अपनी त्वचा को सुखाएं और बार-बार रगडऩे से बचें। रगडऩे से त्वचा में जलन हो सकती है। दोबारा प्रयोग करने से पहले पसीना सुखाने वाले कपड़े को अच्छी तरह से अवश्य धोएं।
झाइयां: झाईं ऐसी अवस्था है, जिसमें त्वचा पर बदरंग दाग पैदा हो जाते हैं। यह चेहरे को प्रभावित करती है। ये दाग काले या भूरे होते हैं। जिन लोगों को झाईं की समस्या है, वह साल भर रहती है, लेकिन गर्मियों में धूप के कारण ये दाग गहरे हो जाते हैं। झाइयों से बचने के लिए सूरज की सीधी किरणों के प्रभाव से बचें और सनस्क्रीन लगाते रहें। चेहरे की त्वचा की अधिक सुरक्षा के लिए बड़े साइज का हैट लगाना न भूलें।