मुश्किल में दिल्ली के मंत्री, मनी लान्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने 5 दिन और बढ़ाई रिमांड

 

Satyendra Jain: मुश्किल में दिल्ली के मंत्री, कोर्ट ने 5 दिन और बढ़ाई रिमांड

Satyendar Jain प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लान्ड्रिंग के मामले में गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी की मांग पर कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। मनी लान्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी की मांग पर कोर्ट ने पांच दिनों के लिए सत्येंद्र जैन की रिमांड को बढ़ा दिया। 

बता दें कि इससे पहले ईडी ने उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 9 जून तक के लिए जेल भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन की पांच और दिन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर विचार करते हुए कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है। 

उन्होंने सवाल किया कि बैंकों से करोड़ों रुपये लेकर भाजपाइयों के सहयोग से विदेश भागने वाले मेहुल चौकसी, विजय माल्या और ललित मोदी आदि पर कब कार्रवाई होगी। संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने सत्येंद्र जैन को इतने दिनों से अपनी कस्टडी में रखा और पूछताछ की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

जैन के परिवार का उत्पीड़न करने के लिए उनके घर पहुंच गए। घर में पत्नी और बच्चे थे। ईडी के सभी अधिकारी दिनभर बैठे रहे। जैन के घर पर 2.79 लाख रुपये मिला, लेकिन ईडी ने उसे भी सीज नहीं किया, क्योंकि वह ईमानदारी का पैसा था। अब ज्वेलर के यहां और किसी अन्य जैन के यहां क्या मिला, उसे लेकर कहा जा रहा है कि सत्येंद्र जैन इस्तीफा दें। संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने नौ साल में 1700 छापेमारी की है, जिनमें सिर्फ नौ लोगों पर दोष सिद्ध हुआ है।