AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi और स्वामी यति नरसिम्हानंद द्वारा कथित भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। इससे पहले पुलिस की आइएफएसओ टीम ने भाजपा के पूर्व नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल समेत 9 लोगों पर भी कार्रवाई की।
नई दिल्ली, एएनआइ। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भड़काऊ बयान देना महंगा पड़ गया है। ओवैसी की इस टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस की आइएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन और सामरिक संचालन) टीम ने उनपर एफआइआर (FIR on Asaduddin Owaisi) दर्ज कर ली है। इस एफआइआर में स्वामी यति नरसिम्हानंद का भी नाम है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का कई खाड़ी देशों ने विरोध जताया था जिसके बाद केंद्र सरकार अब भड़काऊ बयान पर सख्ती से पेश आ रही है।
इसके चलते हुआ विवाद
बता दें कि नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद का सिलसिला तब चालू हुआ जब एक वायरल वीडियों में यह दावा किया गया कि नूपुर ने एक टीवी शो पर ज्ञानवापी मस्जिद पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की है। इसके बाद नूपुर को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली।