हाथरस में अमृत सरोवरों पर ग्रामीणों को मिलेगी शुद्ध हवा और पानी

 

अमृत सरोवरों को सुंदर बनाने के लिए मनरेगा के मजदूर गर्मी में पसीना बहा रहे हैं।

शासन की ओर से गांव के पोखरों को अमृत सरोवर में तब्‍दील करने का फरमान आया है। इस काम को 15 अगस्‍त से पहले हो जाना है। अमृत सरोवर बनने से ग्रामीणों को शुद्ध हवा और पानी मिलने लगेगा। इतना ही नहीं पर्यावरण भी शुद्ध होगा।

हाथरस, जागरण संवाददाता। अमृत सरोवरों को सुंदर बनाने के लिए मनरेगा के मजदूर गर्मी में पसीना बहा रहे हैं। तैयारी की जा रही है कि अमृत सरोवरों को ऐसा बना दिया जाए कि गांव के लोग सुबह, शाम आकर टहल और बैठ सकें और हरियाली का आनंद उठा सकें।

15 अगस्‍त से पहले तैयार होना है सरोवर

अमृत सरोवरों को 15 अगस्त से पहले तैयार कराने का लक्ष्य दिया गया है। प्रधान और सचिवों को कड़े निर्देश हैं कि वह कतई लापरवाही न बरतें। गांव के बेराेजगार इसलिए खुश हैं क्योंकि उनको घर बैठे काम मिल रहा है। अमृत सरोवरों में बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया गया है। चिन्हित अमृत सरोवरों में पर लाइटिंग और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

15 अगस्त तक तैयार होगा अमृत सरोवर

सिकंदराराऊ । ग्राम पंचायत टीकरी खुर्द में पांच बीघा जमीन अमृत सरोवर की खुदाई हो रही है। पचास मजदूर रोजाना खुदाई का कार्य कर रहे हैं। यह पंद्रह अगस्त तक तैयार हो जाएगा। बरगद पीपल आदि के पौधे रोप दिए गए हैं जिससे अमृत सरोवर अच्छा लग सके। प्रधान गंगा प्रसाद का कहना है कि अमृत सरोवर अच्छा बनाएंगे।

नौगांव के सरोवर बनाने में जुटे मजदूर

सादाबाद। ग्राम पंचायत नौगांव के गांव नगला सकत सिंह में मनरेगा मजदूर अमृत सरोवर की खुदाई करने में लगे हैं। यह सरोवर एक एकड़ भूमि में बनेगा जिस की खुदाई चल रही है। करीब 100 मनरेगा मजदूर इसमें कार्य कर रहे हैं। पूरा सरोवर लगभग 12 बीघा भूमि में बनकर तैयार होगा। सरोवर पर वृक्षारोपण होगा।

सरोवर को बनाने में झोंकी पूरी ताकत

सासनी। नगला लोका सासनी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई का काम 60 मजदूर कर रहे हैं। 60 फुट चौड़ाई एवं 70 लंबाई खुदाई चल रही है। अभी तक 25 प्रतिशत काम हुए है। गांव के लोगों का कहना है कि अमृत सरोवर पर काम चल रहा है। तैयार होने के बाद यहां लोग टहल सकेंगे।