डकैती व लूट की सिलसिलेवार वारदात करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

 

इससे पता चला की पांच बदमाश हैं, जो गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में दो जून को कार लूटी थी।

वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद मिली। जांच के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) का गठन हुआ। इसके अलावा एक टीम एसएचओ राजेश बरार की देखरेख में एसआइ धर्मेंद्र हवलदार प्रदीप और नरेंद्र की टीम का गठन किया गया।

नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में डकैती और लूट की सिलसिलेवार वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह आखिरकार मध्य जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरोह के दो बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी मुहम्मद मुस्तकीम (25) और मेंहदी हसन (35) को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के तीन सदस्य सुल्तान, सावेज और एक फरार हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की कार, पिस्टल, सोने की चेन, अंगूठी और लूटा गया स्कूटर बरामद किया है। गिरोह का सरगना मुहम्मद मुस्तकीम है।

मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान के मुताबिक, राजेंद्र नगर निवासी नितिन से आठ जून की रात 10:25 बजे राजस्थान नंबर की कार से चार बदमाश उतरे, जबकि पांचवां कार में बैठा रहा। चारों बदमाशों ने नितिन को लूट लिया। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद मिली। जांच के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) का गठन हुआ। इसके अलावा एक टीम एसएचओ राजेश बरार की देखरेख में एसआइ धर्मेंद्र, हवलदार प्रदीप और नरेंद्र की टीम का गठन किया गया।

वहीं, एक अन्य मामले में तिगड़ी थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए छह नाबालिगों को पकड़कर उनसे चोरी की पांच मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुराने मामलों में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई। शनिवार को तिगड़ी थाने में वाहन चोरी का एक अन्य मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने कैमरे की फुटेज खंगालीतो दो लोग बाइक चुराते दिखे।

पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे पता चला की पांच बदमाश हैं, जो गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में दो जून को कार लूटी थी। बदमाश उसी कार से वारदात को अंजाम दे रहे थे।