मसूरी: छेड़छाड़ कर रहे मनचले को युवत‍ियों ने इस तरह स‍िखाया सबक, लोग ने भी की धुनाई, पुल‍िस को सौंपा

 

न्‍य लोग को भी जब इसका पता चला तो उन्‍होंने भी प‍िटाई की। बाद में इसे पुल‍िस को सौंप द‍िया।

घंटाघर के पास युवत‍ियां सामान खरीद रही थी। इस दौरान एक मनचला उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद युवत‍ियों ने उसकी जमकर प‍िटाई कर दी। बात जब वहां मौजूद लोग तक पहुंची तो उन्‍होंने भी मनचले को सबक स‍िखाते हुए प‍िटाई की।

संवाद सूत्र, मसूरी: मसूरी क्षेत्र में एक मनचले को दो युवत‍ियों के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। युवत‍ियों ने इस मनचले को जमकर पीटा। अन्‍य लोग को भी जब इसका पता चला तो उन्‍होंने भी प‍िटाई की। बाद में इसे पुल‍िस को सौंप द‍िया।

बताया जा रहा है क‍ि घंटाघर के पास युवत‍ियां सामान खरीद रही थी। इस दौरान एक मनचला उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद युवत‍ियों ने उसकी जमकर प‍िटाई कर दी। बात जब वहां मौजूद लोग तक पहुंची तो उन्‍होंने भी मनचले को सबक स‍िखाते हुए प‍िटाई की। इस दौरान काफी भीड़ लग गई और मामला इतना ज्‍यादा बढ़ गया क‍ि पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। पुल‍िस आरोप‍ित को पकड़कर ले गई। स्‍थानीय लोग के मुताब‍िक युवक नशे में भी धुत था।

स्मैक के साथ भतीजा गिरफ्तार, चाचा फरार

देहरादून: पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मेहूंवाला स्थित घर में दबिश देकर 117 ग्राम स्मैक के साथ भतीजे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका चाचा फरार हो गया।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि मेहूंवाला में स्मैक तस्करी की सूचना मिली। जिसके आधार पर एसटीएफने राकिब व उसके चाचा राशिद उर्फ तौफीक अली के घर पर छापा मारकर 117 ग्राम स्मैक बरामद की।

इस दौरान राशिद फरार हो गया। जबकि राकिब को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह वर्ष 2021 में स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि अपने खर्चे निकालने के लिए वह चाचा के साथ नशा तस्करी करता है।