जान से मारने की धमकी के बीच शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो सकते हैं सलमान खान, इस फिल्म के अगले शेड्यूल को करेंगे शूट

 



Salman Khan may leave for Hyderabad for shooting amidst death threats. photo source @salmankhan instagram.

सलमान खान को जान से मारने की धमकियों के बीच जानकारी आ रही हैं कि अभिनेता अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं। जहां वो एक लंबे शेड्यूल में फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को शूट करेंगे।

नई दिल्ली। सलमान खान के पिता सलीम खान को बीते 5 जून को एक धमकी भरा खत मिला था, जिसमें पिता-पुत्र की जोडी को जान से मारने की धमकी दी थी। इन अफवाहों के बीच जानकारी आ रही हैं कि, सलमान खान मोस्ट अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के अगले शेड्यूल की शूटिंग के हैदराबाद रवाना हो सकते हैं।

अंग्रेजी वेब साइट ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा करते हुए लिखा, सलमान खान और उनकी पूरी टीम के साथ 25 दिनों लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं। कभी ईद कभी दीवाली के इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद अभिनेता मुंबई लौट कर टाइगर 3 के शेड्यूल की शूटिंग करेंगे।

वहीं, सलीम खान को धमकी भरा खत मिलने के बाद उन्हें मुंबई पुलिस को खत मिलने के बारे में सूचित किया और शिकायत दर्ज कराई थी। अब सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने सलमान खान और उनके पिता की सुरक्षा को बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने पंजबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया था। मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को साल 2018 में जान से मारने की धमकी दी थी। क्योंकि सलमान खान हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले को लेकर बिश्नोई ने जान से मार की धमकी दी थी। आपको बता दें, लॉरेंस, बिश्नोई समुदाय से आते हैं। जो काले हिरण को पवित्र मानते हैं।

वहीं, आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई बिश्नोई के करीबी और सहयोगियों में से एक राहुल उर्फ सुन्नी ने कबुल किया था कि, उन्होंने सलमान खान को जान से मारने की योजना बनाई थी और उनकी हत्या की रेकी करने के लिए मुंबई भी पहुंचे थ

े।