थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर ने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र में लगातार गंगा घाटों सार्वजनिक स्थानों तथा चेकिंग प्वाइंट पर अमर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।गश्त के दौरान राधेश्याम घाट पर पुलिस को कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़ा।
संवाददाता, ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला के राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे छह युवकों को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर्यटकों से गंगा घाट पर सफाई भी करवाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर ने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र में लगातार गंगा घाटों, सार्वजनिक स्थानों तथा चेकिंग प्वाइंट पर अमर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान लक्ष्मणझूला के राधेश्याम घाट पर पुलिस को कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़ा। जिनमें शामली उत्तरप्रदेश निवासी हिमांशु, एलन, अभिषेक, आशीष और पानीपत हरियाणा निवासी मोहित कुमार व सोमवीर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उसके बाद पुलिस ने तीर्थों की मर्यादा को दूषित करने वाले इन पर्यटकों से गंगा घाटों पर सफाई करवाई। इस दौरान बड़ी मात्रा में कड़ा-कचरा और बीयर की केन व शराब की बोतलें गंगा घाट से एकत्र की गई।
एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 50 हजार
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाने की जांच के बाद नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता बद्रीपुर अलकनंदा एन्क्लेव निवासी ऋतिका रमोला ने पुलिस को बताया कि तीन जून को उनके पति तपिन राय के मोबाइल पर फोन आया और व्यक्ति ने खुद को इंडिया जाब पोर्टल डाट काम का कर्मचारी बताया। शातिर ने कहा कि तपिन राय का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयर टिकङ्क्षटग व ग्राउंड स्टाफ इंडिगो एयरलाइन के लिए चयन किया गया है। 1850 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस 1850 देनी होगी। इसके बाद शातिर ने आनलाइन माध्यम से आफर लेटर, खाता खोलने, एयर सिक्योरिटी, जीएसटी व यूनिफार्म फीस के रूप में कुल 50 हजार रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद फोन बंद कर दिया।