नीरज बवाना गैंग के शार्पशूटर को रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने किया गिरफ्तार

 

आरोपित के पास से पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद कंझावला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपित पहले भी पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

नई दिल्ली, संवाददाता। रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने नीरज बवाना गैंग के शार्पशूटर को कराला से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कराला गांव के साहिल उर्फ सागर उर्फ लीलू के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि मंगलवार को स्पेशल स्टाफ के एएसआइ नरेंद्र को सूचना मिली थी कि नीरज बवाना/टिल्लू ताजपुरिया गैंग का एक शार्पशूटर मदनपुर रोड, कराला में अपने दोस्त से मिलने आ रहा है। इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए एसीपी ईश्वर सिंह की देखरेख में एक टीम बनाई गई। टीम में एसआइ रमेश, एएसआइ नरेंद्र, ओम प्रकाश, आनंद पाल, हेड कांस्टेबल पुष्कर और कांस्टेबल रविंदर शामिल थे।

पुलिस टीम ने कराला मदनपुर रोड पर पानी की टंकी के पास जाल बिछाया व साहिल उर्फ ​​लीलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद कंझावला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपित पहले भी पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित पिस्टल कहां से लेकर आया।