भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा, कहा- कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, पार्टी हो रही है लुप्त

 

भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि मुलायम (यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव) का शासन चला जाएगा आज वहां भाजपा ने सबको साफ कर दिया है। हर जगह भाजपा की सरकार बन रही है।

कोलकाता, एजेंसी। भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि मुलायम (यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव) का शासन चला जाएगा, आज वहां भाजपा ने सबको साफ कर दिया है। हर जगह भाजपा की सरकार बन रही है। किसी ने नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे। वास्तव में, अब कांग्रेस मुक्त होने की तो बात ही छोड़िए, कांग्रेस लुप्‍त (गायब) है। आने वाले समय में हम आंध्र प्रदेश में, तेलंगाना में और बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भी प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार बनाएंगे। जे पी नड्डा ने कहा कि टीएमसी समेत सभी क्षेत्रीय दल परिवार संचालित संगठनों में बदल गए हैं।

आज मैं उनसे मिलता हूं तो पूछता हूं कि कौन सही पार्टी में है। देश में भाजपा को छोड़कर किसी भी राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता हैं तो नेता नहीं है नेता है तो नीयत नहीं है अगर नीयत है तो नीति नहीं है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेता, नीति, नीयत, कार्यकर्ता और वातावरण है।

उन्‍होंने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले कोई सोचता तक नहीं था कि बिहार से लालू यादव का राज जाएगा। लेकिन वहां राजद को नेस्तनाबूद करके भाजपा आई है और पूरी ताकत के साथ आई है। मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि अपने रास्ते चलते रहो, अडिग रहो, अच्छी तरह से चुनावी लड़ाई लड़ो इससे भाजपा यशस्वी होगी ही। किसी ने नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे, अब तो कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, कांग्रेस लुप्त हो रही है। गांधी और खादी के नाम पर कांग्रेस 70 साल राज करके गई। लेकिन आज खादी को लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से मिला है।

उन्‍होंने कहा कि एक समय राजनीति वोटबैंक, धर्म, पंथ, वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर होती थी, लेकिन अब राजनीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हो रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में 11 करोड़ टॉयलेट बने हैं, जिनमें से 74 लाख पश्चिम बंगाल में बने हैं।

जन धन योजना के तहत देश भर में 45 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 2.82 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश मे 3.43 करोड़ मकान स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से 2.29 करोड़ पूर्ण हो गए हैं। जिनमें से पश्चिम बंगाल में 34 लाख मकान बनकर तैयार हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि कभी बंगाल के विषय में कहा जाता था कि जो बंगाल आज सोचता है, भारत कल सोचता है। कभी बंगाल आर्थिक राजधानी कहा जाता था, लेकिन आज यहां एक दुखदायी स्थिति उत्पन्न हो गई है। NCRB के अनुसार आज पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा अपहरण के मामले हो रहे हैं।

इसका मतलब महिलाओं की तस्करी सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हो रही है। जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हो, उस प्रदेश का ये हाल? क्या आप ऐसा बंगाल देखना चाहते हैं? टीएमसी के पास कोई सिद्धांत या नीतियां नहीं हैं, उसके पास केवल सिंडिकेट हैं!