Punjab Excise Policy 2022-23 पंजाब कैबिनेट की बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें राज्य की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है. नई आबकारी नीति में शराब से राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया गया है। राज्य में अंग्रेजी शराब व बीयर सस्ती होगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब की नई आबकारी नीति पर आज कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। पंजाब सरकार ने बुधवार को एक बार फिर से कैबिनेट की मीटिंग बुलाई। मंगलवार को भी कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसमें आबकारी नीति पर मोहर नहीं लग सकी। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। नई आबकारी नीति से राज्य में अंग्रेजी शराब व बीयर सस्ती हो जाएगी।
मंगलवार की कैबिनेट बैठक में नीति के प्रति अपने मंत्रियों की राय जानने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी अफसरों को कैबिनेट से बाहर जाने को कहा, ताकि वह अपने मंत्रियों की फीडबैक ले सकें। सूत्रों का कहना है कि आबकारी नीति के अलावा मुख्यमंत्री ने अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की, लेकिन आज उनका असली मुद्दा नई आबकारी नीति को लेकर ही था।
काबिलेगौर है कि मार्च महीने में पिछली आबकारी नीति को 3 महीने के लिए
बढ़ा दिया था और अब जो नई नीति लाई गई उसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
पंजाब में शराब को सस्ता करके बाहर से आने वाली शराब की तस्करी को रोके
जाने की ओर कदम बढ़ाना भी इसमें शामिल है। इसके अलावा अवैध शराब बनाने
वालों के खिलाफ कार्रवाई को भी बढ़ाया जाएगा।