नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में स्वाति ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

 


पत्र में मुख्यमंत्री से की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

स्वाति ने मुख्यमंत्री से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने मामले में कथित रूप से कार्रवाई करने से इंकार करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की है।

नई दिल्लीAnuradha Aggarwal । दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले का संज्ञान लिया। आयोग ने मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई करने से मना किया

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची की मां ने बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट न प्राप्त होने का हवाला देकर कार्रवाई करने से मना कर दिया गया।कार्रवाई को लेकर मुलाकात की लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सीएम से की तत्काल कार्रवाई की मांग 

स्वाति ने मुख्यमंत्री से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने मामले में कथित रूप से कार्रवाई करने से इंकार करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की है।