यह मामला सदर बाजार थाने में दर्ज है। इसके बाद अब मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता पर दो अज्ञात लोगों ने केमिकल(इंक) फेंककर केस वापस लेने की धमकी दी है।स्वाति मालीवाल ने पत्र में परिवार की सुरक्षा को भी गंभीरता से लेने के लिए कहा।
नई दिल्ली । कालिंदी कुंज रोड पर जाते हुए दो बदमाशों ने मां के साथ वाक पर निकली 23 वर्षीय एक युवती पर इंक फेंक दिया और मौके से भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शाहीन बाग थाने के एसएचओ को आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। बताया कि पीड़िता ने राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद पीड़िता को लगातार धमकियां मिल रही थी। इससे संबंधित आरोपित रोहित के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात, अपहरण, धमकी देने, धारा 377 व 328 के तहत मामला सदर बाजार थाने में दर्ज है।
स्वाती मालीवाल ने बताया कि शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित रोहित से पूछताछ की थी और इसके एक दिन पहले ही दिल्ली के कोर्ट ने रोहित को अग्रिम जमानत दी थी। इसके बाद अब मंत्री के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता पर दो अज्ञात लोगों ने केमिकल (इंक) फेंककर केस वापस लेने की धमकी दी है। स्वाती मालीवाल ने पत्र में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को भी गंभीरता से लेने और मामले में की गई कार्रवाई के बारे में उन्हें अवगत कराने के लिए कहा। साथ ही ट्वीट कर गहलोत सरकार से पीड़िता के साथ न्याय करने में सहायता की भी अपील की।
दक्षिणी पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि शनिवार को पीसीआर के माध्यम से एक लड़की पर कुछ बदमाशों द्वारा कोई पदार्थ फेंकने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज रोड पर वाक पर निकली थी। इसी दौरान वहां आए दो बदमाशों ने उन पर कोई पदार्थ फेंककर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह नीला पदार्थ नीले इंक के जैसा लग रहा है। फिलहाल आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मामले को दर्ज कर लिया गया है।