देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता, राज्यों को लिखे पत्र में दिए सतर्क रहने के निर्देश

 

कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित (फाइल फोटो)

Covid 19 in India कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है।

नई दिल्ली, एएनआई: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है। ऐसे में राज्यों को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही उन्हें एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाने चाहिए।