पार्थिव देह ले जा रहे वाहन में बैठ गई बलिदानी की पत्‍नी, कहा- हमारे परिवार को प्रवीण पर गर्व, तस्‍वीरें

 


Uttarakhand Jawan Martyr : पत्नी ने कहा हमारे परिवार को प्रवीण पर गर्व

Uttarakhand Jawan Martyr बलिदानी जवान को नम आंखों के बीच सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई। सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ प्रवीण सिंह को उनके पैतृक घाट शिवपुरी में अंतिम विदाई दी।

संवाद सूत्र,घनसाली : Uttarakhand Jawan Martyr : देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत प्रवीण सिंह को 'प्रवीण सिंह अमर रहे' के गगनभेदी नारों के बीच हजारों ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी। बलिदानी जवान को नम आंखों के बीच सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई। सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ प्रवीण सिंह को उनके पैतृक घाट शिवपुरी में अंतिम विदाई दी।

jagran

गुस्साये ग्रामीणों ने लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

शनिवार को भिलंगना ब्‍लाक के पुंडोली गांव निवासी बलिदानी जवान प्रवीण सिंह को अंतिम विदाई दी गई। दोपहर में जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा और स्वजन को पार्थिव देह के दर्शन कराने के बाद सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ प्रवीण सिंह को उनके पैतृक घाट शिवपुरी में अंतिम विदाई दी। इस दौरान गुस्साये ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

jagran

पार्थिव देह को ले जा रहे सेना के वाहन में बैठ गई बेसुध अमिता

बलिदानी प्रवीण की पत्नी अमिता गुसाईं ने कहा कि हमारे परिवार को प्रवीण पर गर्व है। प्रवीण ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इस दौरान अमिता गुसाईं बेसुध होकर प्रवीण की पार्थिव देह को ले जा रहे सेना के वाहन में बैठ गई । कुछ दूर जाने पर किसी तरह सेना के जवानों और अन्य स्वजन ने उन्हें समझा बुझाकर घर भेजा।

jagran

पिता की तस्वीर पकड़ कर बेटे वंश ने भी दी आखिरी विदाई

बलिदानी प्रवीन के छह साल के बेटे वंश ने भी अपने पिता की तस्वीर पकड़ कर उन्हें आखिरी विदाई दी। प्रवीण के पिता प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने सेना में रहने के दौरान ऐसे कई आपरेशन देखे, लेकिन आज उन्होंने अपना बेटा देश के लिए बलिदान कर दिया।स दौरान हजारों ग्रामीण बलिदानी प्रवीण को आखिरी विदाई देने के लिए शिवपुरी घाट पहुंचे। घाट में विधायक शक्तिलाल शाह, किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर आदि मौजूद रहे।