घर को आग लग गई घर के चिराग से, तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत

 

घर में रखी माचिस से खेल रहे थे दोनों बच्चे, लग गई आग, एक की मौत।

मां ने किसी तरह आग बुझाई और आमिर को जीटीबी में भर्ती कराया। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार का कहना है कि दोनों भाई माचिस से घर में खेलते रहते थे लेकिन शनिवार को न जाने कैसे माचिस उनसे जल गई।

नई दिल्ली,  संवाददाता। दयालपुर इलाके में माचिस से खेलते समय पांच वर्षीय बच्चे से घर के पर्दे में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उसके तीन वर्षीय छोटे भाई की झुलसने से मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आमिर परिवार के साथ गली न्यू मुस्तफाबाद की गली नंबर 21 में तीसरी मंजिल पर रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा भाई ईशान और दो बहनें हैं। आमिर के पिता का वाहनों की नंबर प्लेट का काम है। शनिवार को वह अपने काम पर गए हुए थे। दोनों बहनें ट्यूशन गई हुई थीं। घर पर आमिर, उसका बड़ा भाई औ मां थे। घर में दोनों भाई माचिस से खेल रहे थे। इसी बीच मां पानी का मोटर बंद करने के लिए नीचे चली गई।ज्वलनशील पदार्थ से बच्चों को रखें दूर :

डा. अंकित गुप्ता जग प्रवेश चंद अस्पताल के डा. अंकित गुप्ता का कहना है कि बच्चे मासूम होते हैं। उन्हें चीजों की समझ नहीं होती। अभिभावकों को चाहिए कि घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ से बच्चों को दूर रखें। मासूम बच्चों को अकेला न छोड़ें।