रांची हिंसा को लेकर इंटरनेट मीडिया में टिप्पणी... दो पक्षों में भिड़ंत-मारपीट... पुलिस कर रही तलाश

 

Ranchi violence: रांची हिंसा को लेकर इंटरनेट मीडिया में टिप्पणी... दो पक्षों में भिड़ंत-मारपीट...

Ranchi violence News रांची में शुक्रवार को हिंसा और उपद्रव की घटना के बाद रविवार को हटिया क्षेत्र में मारपीट की सूचना है। इंटरनेट मीडिया में साझा एक पोस्ट पर टिप्पणी को लेकर दो गुटों में यह भिड़ंत हुई है। मामला थाने पहुंच गया है।

रांची, संवाददाता। रांची जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया स्थित सरजू बाड़ी के कुछ युवकों को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद हटिया क्षेत्र में तनाव फैल गया। मामले की जानकारी पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।

आरोप- एके सिंह ने गाली बकना शुरू कर दिया

थाने को दिए गए आवेदन में पीड़ित अमित कुमार ने लिखा है कि रांची में 10 जून को हुई घटना को अपने मोबाइल स्टेटस पर लगाया था, जिस पर एक व्यक्ति जो एके सिंह नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता है, उसने भद्दा भद्दा कमेंट किया था। उसमें उसने अपना मोबाइल नंबर भी डाला था। आज रविवार को जब उसने नंबर पर काल कर पूछताछ की तो वह गाली गलौज करने लगा। आधा घंटे के बाद सुबह लगभग 11 बजे जब हमलोग सरजू बाड़ी में बैठे थे तभी दानिश खान, अजहर अली, शोएब अली, बबन, शाहिद अली और अन्य 18-20 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए। अचानक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

आरोप- दानिश ने पिस्टल पेट में सटा दिया

थाने में दिए गए आवेदन में अमित कुमार ने यह भी लिखा है कि दानिश खान कमर से पिस्टल निकालकर पेट में सटा दिया। बोला, अभी यहीं ठोक देंगे। अमित कुमार के अनुसार, हमलोग किसी तरह जान बचाकर अपने-अपने घर भाग गए। मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। साथ ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस के आने पर सभी लोग भाग गए। अमित कुमार के अनुसार, आरोपितों ने जान से मारने का धमकी भी दी है। वे लोग कभी भी हमला कर सकते हैं।

आरोप- सभी आरोपित आपराधिक छवि के

अपने आवेदन में पीड़ित अमित कुमार ने लिखा है कि आरोपित आपराधिक छवि के हैं। इन लोगों की इस तरह की करतूत से हटिया में आपसी सदभाव बिगड़ सकता है। संप्रदायिक तनाव भी फैल सकता है। इसलिए स्थानीय पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करे, ताकि सभी सुरक्षित महसूस कर सकें। उधर, आरोपितों ने अभी तक थाने पहुंच कर अपना कोई बयान नहीं दिया है। इस कारण उनका पक्ष सामने नहीं सका है। उनका बयान आने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी कि सच्चाई क्या है।

आरोपितों की तलाश में जुटी है पुलिस

उधर, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस समय सभी आरोपित फरार हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।