इंजीनियर बनने के लिए लाखों छात्रों को कम समय में मदद करेंगे ये आसान टिप्स

 

कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के स्‍मार्ट तरीके

नोएडा फिटजी के मैनेजिंग पार्टनर एवं हेड रमेश बटलिश ने बताया कि इस परीक्षा में आपकी रैंक क्‍या होगी यह बहुत हद तक भौतिकी रसायन विज्ञान और गणित के रूप में प्रत्‍येक महत्वपूर्ण विषयों पर आपकी पकड़ कैसी है इस पर निर्भर करता है।

 एनआइटी, आइआइआइटी समेत अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में अगले शैक्षणिक वर्ष (2022-2023) के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस वर्ष आगामी जेईई मेन दो सत्रों में- सत्र एक- 20 से 29 जून तथा सत्र दो - 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन के पहले प्रश्‍नपत्र द्वारा ही सभी 31 एनआइटी, 25 आइआइआइटी तथा 28 जीएफटीआइ के बीई/बीटेक कार्यक्रमों में दिया जाता है।

मेन के पहले प्रश्‍नपत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के आधार पर टाप ढाई लाख की रैंकिंग में आने वाले उम्‍मीदवार जेईई (एडवांस) 2022 के लिए अर्हता प्राप्‍त करते हैं और फिर इसे क्लियर कर आइआइटी के स्‍नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाते हैं। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराता है। वहीं, जेईई मेन के दूसरे प्रश्‍नपत्र के माध्‍यम से बीआर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

परीक्षा पैटर्न: जेईई मेन परीक्षा सत्र एक और दो दोनों दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहला प्रश्‍नपत्र बीई/बीटेक के लिए होगा, जो कि एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है, जबकि दूसरा प्रश्‍नपत्र आफलाइन और आनलाइन दोनों माध्‍यम से होगा।

कैसे करें तैयारी: इस परीक्षा के लिए अब मुश्किल से दो सप्‍ताह का समय ही बचा है। ऐसे में अभी विस्‍तार से तैयारी करने का यह वक्‍त नहीं है। यह समय अधिक से अधिक रिवीजन और प्रैक्टिस का है। इस समय स्‍मार्ट तरीके से इस परीक्षा की कैसे तैयारी की जाए, इसके लिए नीचे कुछ टिप्‍स दिये जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं:

1. जेईई मेन का सिलेबस जो आपने अभी तक तैयार किया है, परीक्षा तक उसी पर खुद को एकाग्र करें।

2. इस समय कोई भी नई चीज पढ़ने की कोशिश न करें। प्रामाणिक स्रोतों से जो भी तैयारी अभी तक आप ने की है, उसी को फिर से रिवाइज करें।

3. पूर्व की तरह ही अपनी निर्धारित समय सारिणी के अनुसार तैयारी जारी रखें। अगर कहीं कोई दुविधा हो, तो उसे अतिरिक्‍त समय देकर क्लीयर करें।

4. इस समय ध्‍यान भटकाने वाले सभी अनावश्यक चीजों (जैसे इंटरनेट मीडिया) को अपने से दूर रखें और प्रतिदिन की तरह समयानुसार अध्‍ययन करते रहें।

5. अभी तक की तैयारी में किसी भी चौप्टर को पढ़ते समय आपने जो नोट्स बनाए हैं, उसे भी रिवाइज करते रहें।

6. परीक्षा से एक-दो दिन पहले तक रोजाना माक टेस्‍ट/आनलाइन प्रैक्टिस करें।

7. प्रत्येक टेस्ट के बाद टेस्ट का विश्लेषण करके गलतियों से सीखें, सुधारें।

8. तैयारी करते समय छोटे-छोटे ब्रेक लेने के लिए समय निकालें। खुद को तनाव से दूर और तरोताजा रखने के लिए आप ध्यान या योग का अभ्यास भी कर सकते हैं।

रैंक तय करने वाले प्रमुख बिंदु: नोएडा फिटजी के मैनेजिंग पार्टनर एवं हेड रमेश बटलिश ने बताया कि अभी आप जेईई मेन में पूछे गए समान स्तरों के प्रश्नों का अभ्यास करें। वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करने के अपने समय में कमी लाएं। साथ ही अपने पाठ्यक्रम को कवर करने के अलावा समय प्रबंधन और रणनीति पर ध्यान दें। माक टेस्‍ट प्रैक्टिस को बिल्‍कुल हल्‍के में न लें। इसमें छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शाट देने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह अंततः वास्तविक परीक्षा के सापेक्ष ही एक प्रदर्शन है, जो आपको जेईई 2022 में एक अच्छी रैंक दिलाएगा। इसलिए, कड़ी मेहनत करें, दृढ़ रहें और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को जीतने के लिए आगे बढ़ते रहें।