टेंडर के अनुसार संबंधित कंपनी को ही इसके लिए भी सिस्टम खड़ा करना होगा।टेंडर के अनुसार इस परियोजना के पूरा होने के बाद आजादपुर की ओर सीधा चलने वाला यातायात ईएसआइ अस्पताल मेट्रो स्टेशन के सामने से निकल जाएगा।
नई दिल्लीsurender Aggarwal । लोक निर्माण विभाग जल्द ही फ्लाईओवर कारिडोर परियोजना के माध्यम से पंजाबी बाग से राजा गार्डन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की योजना पर काम करने जा रहा है।कारिडोर डेवलपमेंट और फ्लाईओवर निर्माण योजना के तहत पंजाबी बाग और राजा गार्डन क्षेत्रों के बीच मेगा कारिडोर विकास के तहत तीन फ्लाईओवर, चार यू-टर्न व फुटपाथ को चौड़ा करने आदि की योजना बनाई गई है।इस कार्य पर 352.32 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
विभाग की ओर से इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।इसके लिए (यूटिपेक) (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) सेंटर) से पहले ही अनुमति मिल चुकी है।दिल्ली सरकार इस परियोजना के लिए वित्तीय अनुमति दे चुकी है।
सरकार ने इस परियोजना पर प्राथमिकता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।दिल्ली सरकार की यह पहली परियोजना होगी जिसकी उपमुख्यमंत्री के कार्यालय के सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। टेंडर के अनुसार संबंधित कंपनी को ही इसके लिए भी सिस्टम खड़ा करना होगा।टेंडर के अनुसार इस परियोजना के पूरा होने के बाद आजादपुर की ओर सीधा चलने वाला यातायात ईएसआइ अस्पताल मेट्रो स्टेशन के सामने से निकल जाएगा।
वहीं आजादपुर की ओर से वापस आने वाला यातायात मोती नगर चौराहे से पहले निकलेगा और नाला पार कर ईएसआइ अस्पताल मेट्रो स्टेशन के सामने नीचे उतर जाएगा। पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच का ये कारिडोर ¨रग रोड का हिस्सा है और यहां ट्रैफिक का लोड काफी ज्यादा है, क्योंकि यहां रोहतक रोड (एनएच -10) का उपयोग करके हरियाणा का ट्रैफिक आता है।इसके साथ ही ये उत्तरी दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली, गुडगांव व एनसीआर के अन्य हिस्से से जोड़ने का भी काम करता है।
यहां मौजूद वन- वे फ्लाईओवर और कम क्षमता वाले चौराहों वर्तमान के ट्रैफिक लोड के लिए पर्याप्त नहीं है।जिससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होती है।इस कोरिडोर के निर्माण से मौजूदा रोड का ट्रैफिक एलिवेटेड रोड पर शिफ्ट हो जाएगा और इससे रोजाना दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा।परियोजना पर काम करने वाली कंपनी को पहले सर्विस रोड, दीवार, फुटपाथ को तोड़ने का काम करना होगा और फिर नई सड़क आधारभूत संरचना का निर्माण करना होगा, पंजाबी बाग क्लब रोड और मोती नगर के मौजूदा दो लेन फ्लाईओवर को फिर से तैयार किया जाएगा।
परियोजना के हिस्से के रूप में प्रत्येक फ्लाईओवर के नीचे यू टर्न की योजना है।सौंदर्यीकरण के हिस्से के रूप में पीडब्ल्यूडी क्षेत्र में भूनिर्माण और फ्लाईओवर पर कला का काम करेगा।
इस परियोजना के मुख्य बिन्दु
- ईएसआई हास्पिटल से पंजाबी बाग क्लब रोड तक छह लेन के एलिवेटेड कोरिडोर का निर्माण होगा।
- पंजाबी बाग क्लब रोड पर मौजूदा दो लेन वाले वन-वे फ्लाईओवर की क्षमता बढ़ाकर वहां छह लेन के टू-वे फ्लाईओवर का निर्माण।
- मोती नगर के मौजूदा दो लेन वाले वन-वे फ्लाईओवर की क्षमता बढ़ाकर वहां छह लेन के टू-वे फ्लाईओवर का निर्माण।
- ईएसआई हास्पिटल के पास मौजूदा सब-वे रैंप को कैरिज-वे के दोनों ओर सर्विस रोड की ओर स्थानांतरित करना।इसके अतिरिक्त आरसीसी ड्रेन, फुटपाथ, मौजूदा रोड का सुदृढ़ीकरण व आर्ट-वर्क आदि का कार्य किया है।