Brahmastra अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र अपने किरदारों को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड सुपरपावर शिवा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब जानकारी आ रही हैं कि मेगास्टार चिरंजीवी फिल्म का विशेष हिस्सा बनने वाले हैं।
नई दिल्ली। Brahmastra: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म ब्रह्मास्त्र सितंबर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला हैं, लेकिन ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर रिलीज से पहले साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के फिल्म का विशेष हिस्सा बनने की जानकारी सामने आ रही है।
ब्रह्मास्त्र हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। इसी के चलते मेकर्स फिल्म को सफलता के शीर्ष पर पहुंचाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मास्त्र हिंदी फिल्म उद्योग की पहली अखिल भारतीय फिल्म है और निर्माता फिल्म को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। इस फिल्म को बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली 4 भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही मेगास्टार चिरंजीवी के साथ एक विशेष सहयोग के लिए बातचीत चल रही है।
वहीं, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि, ब्रह्मास्त्र निर्देशक अयान मुखर्जी हाल ही में चिरंजीवी से खास मुलाकात के लिए हैदराबाद गए थे और उनकी इस मुलाकात को काफी हद तक सफल बताया जा रहा है। सारी चीजें को अंतिम रूप देने के बाद ही उनके फिल्म में शामिल होने और भूमिका की घोषणा की जाएगी।
हाल ही में फिल्म से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसको फैंस ने खूब पसंद किया था। इससे पहले मेकर्स ने विशाखापट्टनम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया था।
आलिया और रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा। इस टीजर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन नागार्जुन की भी झलक दिख रही हैं। जबकि मौनी रॉय बेहद ही क्रूर अंदाज में नजर आ रही हैं। इस टीजर में मौनी रॉय और रणबीर कपूर के बीच जबरदस्त जंग होती हुई दिख रही हैं।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस सुपरनैचुरल साई-फाई फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर शिवा के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, तो आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म 09 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।