विरोध के बीच नूपुर शर्मा को क्‍यों मिल रहा इतना समर्थन, 'आई सपोर्ट नूपुर शर्मा' के पोस्‍टर हो रहे शेयर

 

विरोध के बीच नूपुर शर्मा को क्‍यों मिल रहा इतना समर्थन

एक मीडिया इंटरव्यू में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद व विशेष समुदाय को लेकर बयान दिया। इसपर बवाल इतना ज्यादा हुआ की भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया। लेकिन एक बड़ा समूह ऐसा भी है जो नूपुर के साथ खड़ा है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ट्रेंड कर रहीं हैं। इनके समर्थन में बड़ी हस्तियों समेत अनेक लोगों ने आवाज उठाई है। यूजर्स अपने ट्विटर हैंडल पर पूर्व प्रवक्ता की पोस्टर को शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा है - 'आई सपोर्ट नुपुर शर्मा'। दरअसल एक टीवी शो के दौरान पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद और समुदाय विशेष पर विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद उनके ख‍िलाफ जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन हुए। बाद में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया और तब से वे चौतरफा घिरी हुई हैं। नूपुर शर्मा के खिलाफ पूरे देश में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और लगातार गिरफ्तारी की मांग  की जा रही है। वहीं उनके समर्थन में भी कई आवाजें उठने लगी हैं, न केवल सोशल मीडिया पर बल्‍कि सड़क पर भी। हाल ही में अहमदाबाद में नूपुर शर्मा के समर्थन में लोग इकट्ठा हुए थे। आखिर क्‍या वजह है कि इतने भारतीय विरोध के बीच भी नूपुर शर्मा के समर्थन में इतने लोग आगे आ रहे हैं?

समर्थन में लेखक आनंद रंगनाथन और मोहनदास पाई ने किया ट्वीट

नुपुर शर्मा के समर्थन में लेखक आनंद रंगनाथन ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'नूपुर शर्मा को सस्पेंड करना, भाजपा की कायराना हरकत है। पार्टी ने उन्हें भेड़ियों के हवाले कर दिया है। नूपुर हम चाहते हैं कि आप इस बात को जानें कि देश की ताकत किसी पार्टी में नहीं बल्कि लोगों के हाथों में है, और हम हमेशा आपके साथ हैं।' सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज मोहनदास पाई ने अपने अधिकारिक हैंडल से लिखा, 'धार्मिक कट्टरता के खिलाफ नूपुर शर्मा का समर्थन करें। हमें आतंकियों की धमकियों, मध्ययुगीन धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लड़ने की जरूरत है!'

नुपुर शर्मा के समर्थन में आगे आए पूर्व गेंदबाज वेंकटेश

कर्नाटक के बेलगावी में मस्जिद के बाहर नुपुर शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाया गया जिसके बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में सामने आए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है। ​​​​​​वेंकटेश ने एक के बाद एक लगातार कई ट्ववीट किए। उनके इस बयान को लेकर लोग ट्रोल भी करने लगे, वेंकटेश इस बात पर भड़क गए।' उन्होंने ट्वीट कर जवाब दिया कि 'यह कर्नाटक में नूपुर शर्मा का लटका हुआ पुतला है। विश्वास नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस तरह की खराब राजनीति ना करें और समझदार बनें। यह बहुत ज्यादा है।'

jagran

बालीवुड सेलिब्रिटी भी आए नूपुर के सपोर्ट में

फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने तो नूपुर शर्मा को नाम बदलने तक का सुझाव दे दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं आपके साथ खड़ा हूं नूपुर शर्मा। अब समय आ गया है कि आप अपने ट्विटर हैंडल को @NupurSharmaDurga (नूपुर शर्मा दुर्गा ) नाम में बदल दें। 'ये BJP का नुकसान है, आपका नहीं...।' वहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया है। अशोक पंडित ने लिखा, 'डियर नूपुर शर्मा, आप अपनी पार्टी द्वारा ऐसे समय लिए गए निर्णय से बहुत परेशान होंगी, जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आप बड़े विश्वास और ईमानदारी के साथ सेनानी रही हैं। यह उनका नुकसान है और आपका नहीं। आप एक विजेता हैं और आप ऐसा करना जारी रखिए।'

अहमदाबाद की नारी गौरव सुरक्षा सुरक्षा समिति ( Nari Gaurav Suraksha Samiti) ने रविवार को नूपुर शर्मा के प्रति अपना समर्थन जताया था। समिति की संयोजक रुतवी पटेल (Rutvi Patel) ने बताया कि नूपुर शर्मा के सपोर्ट में रैली के लिए पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिली थी इसलिए एक छोटी सी बैठक की गई और उन्हें मिल रहीं धमकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

मांग ली थी माफी

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा, 'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं...मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।'