जानिए किस उम्र में पहली बार पुलिस के रिकार्ड में दर्ज हुआ था लारेंस बिश्नोई का नाम, क्या था पूरा मामला?

 

Lawrence Bishnoi News: मौजूदा समय में 25 से अधिक बड़े गैंगस्टरों का है साथ

Lawrence Bishnoi News दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में रंगदारी वसूलने सुपारी लेकर हत्या करने ड्रग्स व हथियारों का नेटवर्क चलाने वाला लारेंस देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल से यह रैकेट चला रहा है।

नई दिल्ली,  संवाददाता। Lawrence Bishnoi News: दिल्ली समेत आसपास के राज्यों का सबसे बड़ा गैंगस्टर के रूप में उभरे लारेंस बिश्नोई वर्तमान में दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए भारी सिरदर्द बन चुका है। 19 साल की उम्र में गांव में प्रधानी के चुनाव में गोलियां चलाने पर लारेंस के खिलाफ पहली एफआइआर हुई थी। अपराध की दुनियां में कदम रखने के बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

12 सालों तक वह लगातार अपराध करता रहा और अपनी काली कमाई से वह देश ही नहीं विदेश में भी बड़ा साम्राज्य खड़ा करता रहा। लेकिन किसी भी राज्य की पुलिस इस गिरोह पर समय रहते नकेल नहीं कस पाई। यह विडंबना है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में रंगदारी वसूलने, सुपारी लेकर हत्या करने, ड्रग्स व हथियारों का नेटवर्क चलाने वाला लारेंस देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल से यह रैकेट चला रहा है। वहीं से यह अपने गुर्गे संपत नेहरा, काला राणा, काला जठेड़ी आदि की सूचना पर जेल से बाहर मौजूद अपने शूटरों को टारगेट का नाम बताता है।

सेल का कहना है कि कनाडा में बैठे गोल्डी बरार व आस्ट्रेलिया में बैठा उसका भाई अनमोल देश में कारोबारियों व सरकारी व निजी पेशे से जुड़े अमीर लोगों को काल कर रंगदारी की मांग करता है। रुपया न मिलने पर दुबई में बैठा सचिन बिश्नोई शूटर भेजकर फायरिंग व हत्या करवाता है।

बताया जाता है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों में इस गिरोह में 200 से अधिक शूटर हैं। सेल का कहना है कि काली कमाई का पैसा लारेंस चित्तौड़गढ़ में अफीम के कारोबार, राजस्थान व चंडीगढ़ में शराब कारोबार के अलावा हवाला के जरिए मोटी रकम ब्रिटेन व अन्य देशों में भेजा जाता है।

ब्रिटेन में लारेंस का साथी मोंटी अवैध धंधे में पैसा निवेश करता है। बताया जाता है कि मोंटी इटली के ड्रग्स माफिया से भी जुड़ा हुआ है। हरियाणा के पटौदी का रहने वाला रोहित खोड़, हरियाणा व दिल्ली में वसूली करवाता है। राजस्थान के बीकानेर में रोहित गोदारा, गंगा नगर में आाशीष बिश्नोई व जैक, धौलपुर में रामदत्त, जोधपुर में मंजू व उसका साथी रंगदारी वसूलने का काम करता है। पंजाब के अबोहर का रहने वाला सचिन दुबई में रहता है। वह भी वहां से शूटरों को टारगेट के बारे में बताता ह

ै।