जेएनएन, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट निकाला जाएगा। पंजाब पुलिस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। गोल्डी बराड़ ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की तरफ से मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसी कारण अब पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए जी जान से जुट गई है। बता दें कि सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ वर्ष 2017 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह लारेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दस दिन पहले 19 मई को क्राइम ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन को गोल्डी बराड़ के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद उसके प्रत्यपर्ण का रास्ता खुल जाएगा।