मुंबई के ट्रैफिक में जब घंटों फंसी रहती है ऋचा चड्ढा की गाड़ी, तब कार में बैठकर ये काम करती हैं एक्ट्रेस

 

Photo Credit : Richa Chadha Instagram Photo Screenshot

फिल्मों के सवाल पर ऋचा कहती हैं कि इन दिनों तो मैं अपना प्रोडक्शन हाउस सेट करने में जुटी हूं। असल में प्रोडक्शन हाउस मैनें और अली ने मिलकर खोला है लेकिन इसे सेट करने का जिम्मा मेरा है। फिलहाल हमारे प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

 मुंबई। पर्दे के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जब शूटिंग या इवेंट्स के लिए गाड़ी में ट्रैवलिंग करती हैं तो कई बार गाड़ी ट्रैफिक में फंस जाती है तो इस बीच ऋचा एक अनोखा काम कर टाइम पास करती है, जिसका खुलासा खुद ऋचा ने Jagran.com से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में किया है।

ऋचा बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही कहानियां सुनने का बहुत शौक रहा है, लेकिन बचपन मे उनकी मां के पास उन्हें कहानियां सुनाने का वक्त नहीं होता था। इस वजह से ऋचा ने कहानियां पढ़ने के लिए बहुत कम उम्र में ही किताबे पढ़ना शुरू कर दिया था। ऋचा बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, 'मुझे किताबे पढ़ने का आज भी बेहद शौक है। आपको मेरे घर मे एक बड़ी सी बुक शेल्फ तो मिलेगी ही इसके अलावा मेरे बेडरूम में भी काफी किताबें मिलेंगी।'

ऋचा आगे कहती है, 'जब मैं मुम्बई के ट्रैफिक में घंटो फसती हूं तो उस दौरान मैं पॉडकास्ट में अपना टाईम पास करने के लिए कहानियां सुनती हूं। किताब इसलिए नहीं पढ़ती, क्योंकि मुझे ट्रैवलिंग के दौरान किताब पढ़ने में चक्कर आता है तो ऐसे में मेरा कहानियां सुनने और किताब पढ़ने का शौक मैं पॉडकास्ट के जरिये पूरा करती हूं।'

ऋचा आगे कहती हैं, 'आजकल पॉडकास्ट का ही जमाना है सोचिए कान में हेडफोन लगाकर सारी दुनिया आप महसूस कर सकते हैं, सुन सकते हैं। अगर कहानी के साथ-साथ साउंड इंजीनियर और फोली अच्छा हो तो पॉडकास्ट पर कहानी सुनने में बहुत मजा आता है और मेरी भी काफी यूनिक वॉइस है। मेरी आवाज में बहुत मिठास है अगर अच्छा माईक हो तो जादू कर सकती है और हम एक्टर्स अपनी आवाज को बेहतर करने के लिए इस पर काफी काम करते हैं। मैंने हाल ही में Audible की पॉडकास्ट सीरीज Baby Doll के लिए अपनी आवाज दी है। वहीं अगर मुझे आगे भी अच्छा कॉन्सेप्ट आएगा तो मैं अपनी आवाज जरूर दूंगी।'

फिल्मों के सवाल पर ऋचा कहती हैं कि इन दिनों तो मैं अपना प्रोडक्शन हाउस सेट करने में जुटी हूं। असल में प्रोडक्शन हाउस मैनें और अली फजल ने मिलकर खोला है, लेकिन इसे सेट करने का जिम्मा मेरा है। फिलहाल हमारे प्रोडक्शन हाउस के कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कुछ की शूटिंग हो चुकी है कुछ पर काम चल रहा है तो इसी पर फिलहाल ज्यादा फोकस है, दमदार कहानी और टेलेंट के साथ ऑडियंस को एंटरटेन करने की ठानी है।'