भाजपा सांसद मनोज तिवारी से की मुलाकात, पार्क सहित अन्य समस्याओं पर दिलाया ध्यान

 

सांसद तिवारी आरडब्ल्यूए को जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने सांसद से कहा कि मंडोली व सबोली क्षेत्र के लोग सुविधा होने के बावजूद भी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां काफी जमीन खाली पड़ी है जिसका उपयोग लोगों की सुविधा के लिए किया जा सकता है।

नई दिल्ली सबोली मंडोली क्षेत्र की गंभीर मूलभूत समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए सबोली ने उत्तर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात की। बैठक के दौरान आरडब्ल्यूए ने क्षेत्र में काफी समय से लंबित पड़ी योजनाओं व विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की। सांसद मनोज तिवारी ने सभी समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों व अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए आरडब्ल्यूए को जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया है।

मंडोली व सबोली के लोग सुविधा के बावजूद वंचित

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने सांसद से कहा कि मंडोली व सबोली क्षेत्र के लोग सुविधा होने के बावजूद भी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां काफी जमीन खाली पड़ी है, जिसका उपयोग लोगों की सुविधा के लिए किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सबोली- मंडोली खेड़े पर डीडीए की काफी जमीन खाली पड़ी है, जिस पर आज अतिक्रमण हो गया है। इसे लोगों ने पार्किंग में तब्दील कर दिया है, जबकि क्षेत्रवासी यहां एक पार्क का निर्माण करवाना चाहते हैं, जिसका नाम आंबेडकर पार्क हो।

शाम को लगता है असामाजिक तत्वों का जमघट

इस जमीन पर शाम होते ही असामाजिक तत्व इकट्ठे होने लगते हैं, वह यहां वाहनों के पीछे नशा भी करते हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा क्षेत्र के विकास व जनसुविधा के लिए अंडर पास या एफओबी, सड़क चौड़ीकरण व फुटपाथ निर्माण व सीवर लाइन शुरू कराने की मांग भी की। वहीं, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी राजेश सिंह राठौर ने बताया कि इन मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल व पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में आरडब्ल्यूए से रोहित चौहान भी मौजूद रहे।