काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं की सुरक्षा के लिए असम सरकार का बड़ा कदम, तेज रफ्तार वाहन चलाना अब पड़ेगा महंगा

 

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगेगी ब्रेक।

Kaziranga National Park काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब वहां आने वाले यात्री सभी पशु गलियारों में 40 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से वाहन नहीं चला पाएंगे।

गुवाहाटी, एएनआइ। असम सरकार ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उद्यान में तेज रफ्तार गाड़ियों के चलने पर ब्रेक लगाने के लिए एक कड़ा फैसला लिया है। अब जानवरों की सुरक्षा के लिए वहां आने वाले यात्रियों को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के सभी पशु गलियारों में 40 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा का पालन करना होगा।

वाहन तेज चलाने पर होगी कार्रवाई

सरकार ने इस कदम को सही तरह से लागू करने के लिए दण्डात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार तेज वाहन चलाने पर वाहन चालक को 5000 रुपये प्रति घटना का चालान भुगतना होगा।