एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा कि तेलंगाना इस मामले में सीधे तौर पर दखल दे। साथ सात दिनों के अंदर इन मामलों में अब तक की गई सभी कार्रवाइयों पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।
नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हैदराबाद में एक के बाद एक बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते गंभीर अपराधों को लेकर चिंता जताई है। जुबली हिल्स सामूहिक दुष्कर्म मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि नाबालिगों को निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही तेलंगाना पुलिस से इन मामलों में सीधे दखल देने को कहा है। साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब तक उठाए गए कदमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इस बीच, हैदराबाद के सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता का एक वीडियो वायरल करने पर भाजपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा कि तेलंगाना इस मामले में सीधे तौर पर दखल दे। साथ सात दिनों के अंदर इन मामलों में अब तक की गई सभी कार्रवाइयों पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपे। इसमें राज्य सरकार की ओर से लिए उन सभी कदमों का ब्योरा हो जिससे भविष्य में बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं होना सुनिश्चित हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की पहली घटना हैदराबाद के रामगोपाल पेट पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुई थी जबकि दूसरी घटना राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में हुई थी। इससे पहले, रविवार को दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी। पिछले महीने एक किशोरी के दिन में एक पब में हुई पार्टी में पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इनमें तीन आरोपित नाबालिग थे।
दूसरी ओर, हैदराबाद के सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक एम.रघुनंदन राव के कुछ फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने पर एक केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त नाबालिग लड़की की कुछ फोटो और एक वीडियो सार्वजनिक करने पर भाजपा विधायक पर आइपीसी की धाराएं 228ए लगाई गई हैं। विगत चार जून को भाजपा विधायक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था दुष्कर्म के आरोपितों में एआइएमआइएम विधायक का बेटा भी शामिल है।