बिंदापुर इलाके में पुरानी रंजिश की वजह से पवन नामक शख्स पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। एक आरोपित की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है।
नई दिल्ली । बिंदापुर इलाके में पुरानी रंजिश की वजह से पवन नामक शख्स पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। एक आरोपित की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। इनके पास से बटनदार चाकू व एक स्कूटी बरामद हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौ जून को बिंदापुर इलाके में एक शख्स पर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उससे पहले ही घायल पवन को अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस को पवन ने बताया कि प्रिंस व उसके साथ दो अन्य ने उसपर हमला किया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएटीएस की टीम मामले की जांच में जुट गई। टीम घटनास्थल पर गई और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। 10 जून को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से प्रिंस व दो नाबालिग को पुलिस ने हरिद्वार में पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि पवन के साथ नाबालिग का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दो बदमाश गिरफ्तार
वहीं, निहाल विहार थाना पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विशाल व प्रदीप के रूप में हुई है। इनके पास से एक मोबाइल व 7700 रुपये नकद बरामद हुए हैं। विशाल पर तीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निहाल विहार थाना इलाके में 10 जून को एक घर में चोरी की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता कृष्णपाल ने बताया कि चार बजे सुबह घर में दो अज्ञात लोग आए और मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। एक जगह सीसीटीवी फुटेज में शिकायतकर्ता के दो पड़ोसी भागते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद दोनों के घर पर दबिश दी गई, लेकिन दोनों पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर निहाल विहार इलाके से दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वे घटना को अंजाम देते हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।