राजस्थान हाईकोर्ट में पहली बार 'जज कपल' की एंट्री, जानिए इनके बारे में

 

राजस्थान उच्च न्यायालय के दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति।

Rajasthan High Court दोनों जजों की नियुक्तियों के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या अब 25 से बढ़कर 27 हो जाएगी। हालांकि नई नियुक्तियों के बावजूद 23 पद अभी भी खाली हैं। राष्ट्रपति भवन की ओर से नियुक्ति अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जयपुर, आइएएनएस। राज्सथान हाइकोर्ट (Rajasthan High Court) में  पहली बार ऐसा हुआ है जब पति-पत्नी दोनों जज होंगे। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने कुलदीप माथुर और शुभा मेहता को राजस्थान उच्च न्यायालय के दो नए न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया है। शुभा मेहता के पति महेंद्र गोयल पहले से ही राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं। केन्द्र सरकार द्वारा दोनों जजों के नाम को मंजूरी दिये जाने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से नियुक्ति अधिसूचना जारी कर दी गई है।