महिला की चेन छीनने वाले को पुलिस ने घेर कर पकड़ा, बाइक, तमंचा सहित कारतूस बरामद

 

महिला की चेन छीनने वाले को पुलिस ने घेर कर पकड़ा, बाइक, तमंचा सहित कारतूस बरामद

आरोपितों की पहचान दक्षिणपुरी निवासी ललित (24) व न्यू जाफराबाद निवासी सैफ (27) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान 11 बजे पुलिस की टीम को सूचना मिली कि दो झपटमार अभी भाटी माइंस की ओर जाने वाले हैं जिन्होंने महिला की चेन झपट ली थी।

नई दिल्ली,  संवाददाता। मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर उनसे तमंचा, कारतूस व झपटमारी की गई चेन को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपितों की पहचान दक्षिणपुरी निवासी ललित (24) व न्यू जाफराबाद निवासी सैफ (27) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को गश्त के दौरान 11 बजे पुलिस की टीम को सूचना मिली कि दो झपटमार अभी भाटी माइंस की ओर जाने वाले हैं, जिन्होंने 30 मई को एक महिला की चेन झपट ली थी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भाटी माइंस की ओर जाने वाले रास्ते पर छोटे हनुमान मंदिर के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। काफी देर तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद 12 बजे भाटी माइंस की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों की ओर इशारा करके मुखबिर ने बताया कि वही दोनों आरोपित हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपित बाइक मोड़कर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें दबोच लिया। इसके बाद तलाशी लेने पर आरोपित सैफ के कब्जे से तमंचा और ललित के कब्जे से कारतूस व दो टूटी सोने की चेन बरामद हुई।

बता दें कि दिल्ली ही नहीं  पूरे एनसीआर में स्नैचिंग के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इन स्नैचिंग के मामलों के लिए खास रणनीति बना कर बदमाशों को पकड़ने में लगी है। क्राइम के डाटा के अनुसार यह बात सामने आई कि इस तरह के बदमाश अक्सर सुनसान सड़कों पर अकेली महिला या पुरुष को निशाना बनाते हैं जो किसी प्रकार की मदद के लिए कोशिश भी करें तो जल्दी उन्हें नहीं मिले। वहीं ये लोग क्राइम करके तेजी से बाइक चलाकर निकल जाते हैं जिसके कारण बच जाते हैं।