
प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण की अचानक ही सेट पर तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल से लौटने के बाद दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी।
नई दिल्ली। Deepika Padukone Rushed to hospital after breathing problem: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण की 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान अचानक ही तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद बिना देरी किए पद्मावत एक्ट्रेस को हैदराबाद में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया और अब डॉक्टर की कन्सल्टेशन के बाद अब दीपिका पादुकोण की तबीयत में काफी सुधार है।
शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण को हुई थी सांस की तकलीफ
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण हैदराबाद में एक्टर प्रभास के साथ अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन अचानक ही शूटिंग के दौरान उन्हें घबराहट होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इंडिया टुडे के में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सांस की अचानक हुई तकलीफ और घबराहट के बाद दीपिका पादुकोण को तुरंत ही हैदराबाद के एक उ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया और अब वह पहले से बेहतर हैं और अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर लौट चुकी हैं'। हालांकि उनकी टीम ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
प्रभास के साथ पहली बार 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण फिलहाल हैदराबाद में हैं और अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग पूरी कर रही हैं। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ सुपरस्टार और बाहुबली प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका और प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बागी एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। साल 2022 में दीपिका कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। 'प्रोजेक्ट के' के अलावा दीपिका पादुकोण एक बार फिर से अपने ओम यानी कि शाह रुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी, इसके अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी।