धनबाद और सिंदरी विधानसभा में बिजली कटौती पर जीएम से मिली रागिनी सिंह

 

भाजपा नेत्री रागिनी ने इस दौरान विद्युत महाप्रबंधक को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। (फाइल फोटो)

झरिया एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने रागिनी सिंह के नेतृत्व में धनबाद विद्युत महाप्रबंधक से मुलाकात की। भाजपा नेत्री रागिनी ने इस दौरान विद्युत महाप्रबंधक को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

संवाददाता, धनबाद: झरिया एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने रागिनी सिंह के नेतृत्व में धनबाद विद्युत महाप्रबंधक से मुलाकात की। भाजपा नेत्री रागिनी ने इस दौरान विद्युत महाप्रबंधक को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने झरिया में व्याप्त बिजली कटौती एवं जर्जर पोल कमजोर तार स्विच एवं अन्य समस्याओं से उन्हे अवगत करा अविलंब इस पर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा की यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ तो हम सब बिजली ऑफिस से लेकर महाप्रबंधक कार्यालय तक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही उन्होंने सिंदरी में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए भी बात की। उनके साथ सिंदरी निवासी गौरव सिंह वक्ष उर्फ लक्की सिंह भी मौजूद थे।नर्जी पूर्व झरिया विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह जोरापोखर मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक पाण्डेय के अलावा कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।