गाजियाबाद में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, घायल बदमाश गिरफ्तार

 

गिरफ्तार बदमाश हत्या के मामले में सजायाफ्ता है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशाें दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश दबोचा गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

साहिबाबाद । पुलिस और बदमाशाें की साेमवार को दिनदहाड़े साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश दबोचा गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। उसके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं।

मोहन नगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान मिली लूटने की सूचना

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे सोमवार दोपहर मोहन नगर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से एमएमएक्स माल के यू-टर्न के पास सफेद अपाचे सवार दो बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल लूटने की कोशिश की सूचना मिली।जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली 

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। उसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान नसबंदी कालोनी लोनी के खालिद के रूप में हुई। उसके पास से चोरी की सफेद अपाचे, एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

दिल्ली-गाजियाबाद में करता था अपराध

निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि खालिद शातिर अपराधी है। वह दिल्ली और गाजियाबाद में हत्या, लूट व चोरी करता था। उसके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली में हत्या के मामले में वह सजा भी पा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से अपराध करने लगा था। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।