मध्य प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका लगा है। मंगलवार को सपा के एकमात्र विधायक ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं बसपा के एक विधायक भी निर्दलीय विधायक के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सपा विधायक राजेश शुक्ला भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मैं इन तीनों साथियों का हृदय से स्वागत करता हूं, ये अपने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं तो हम सब मिलकर अधिकतम विकास और जनता की भलाई करने का प्रयास करेंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान
'हम सब मिलकर जनता की भलाई के लिए काम करेंगे'
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं इन तीनों साथियों का हृदय से स्वागत करता हूं। ये अपने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। अब हम सब मिलकर अधिकतम विकास और जनता की भलाई करने का प्रयास करेंगे।
.@BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में हम जनता की सेवा के लिए अधिकतम कार्य करेंगे।
हम सब प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के पुनीत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
मायावती और अखिलेश को लगा झटका
बता दें, विधायकों के भाजपा में शामिल होने से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका लगा है। मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के एक, जबकि बसपा के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।
'बिजावर, भिंड और सुसनेर विधानसभा में विकास कार्य होंगे तेज'
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्ण विश्वास है कि तीनों विधायकगणों के भाजपा परिवार में सम्मिलित होने से बिजावर, भिंड व सुसनेर विधानसभा विकास पथ पर और तेज गति से आगे बढ़ेगी।आप तीनों विधायकों का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन है।
बिजावर से विधायक हैं राजेश शुक्ला
सपा के एकमात्र विधायक राजेश शुक्ला बिजावर विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र पाठक को हराया था। राजेश को जहां 67,623 मत मिले, वहीं पुष्पेंद्र पाठक को 30,099 मत मिले और उन्हें 36,714 मतों से हार का सामना करना पड़ा।
भिंड से विधायक हैं संजीव कुशवाहा
बसपा विधायक संजीव कुशवाहा भिंड विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने भाजपा के राकेश चौधरी को 35,896 मतों से शिकस्त दी थी। उन्हें 69,107 मत मिले, जबकि राकेश चौधरी को 33,211 मतों से ही संतोष करना पड़ा।