बठिंडा में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई सस्पेंड, सड़क के काम में लापरवाही बरतने का वीडियो मिलने के बाद हुई कार्रवाई

 

बठिंडा में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई को सस्पेंड कर दिया गया है।

बठिंडा में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर सरकार ने कार्रवाई की है। सस्पेंड करने से पहले मामले में विभागीय जांच भी करवाई गई। जिसके चलते दोनों को सस्पेंड किया।

 संवाददाता, बठिंडा। पंजाब सरकार की ओर से ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बठिंडा के लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखप्रीत सिंह व जेई नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सरकार की ओर से यह कार्रवाई नई बन रही सड़क के काम में लापरवाही को दिखाती एक वीडियो मिलने के बाद की गई है। जबकि सस्पेंड करने से पहले मामले में विभागीय जांच भी करवाई गई। जिसके चलते दोनों को सस्पेंड किया।

असल में जिले के गांव बंगी से सुखलधी तक नई सड़क बन रही थी। इस सड़क के बीच एक बिजली का खंबा था। जिसको साइड में नहीं किया गया। इस खंबे की किसी ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को शिकायत कर दी। जिसके बाद सरकार की ओर से मामले की जांच करवाई गई। इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का कहना है कि राज्य सरकार लोगों को साफ-सुधरा प्रशासन देने के लिए काफी गंभीर है। जिसके चलते ही उक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि सस्पेंड किए अधिकारियों का अपनी सस्पेंशन के दौरान पटियाला मुख्य इंजीनियर के दफ्तर में हेडक्वार्टर होगा, जो बिना मुख्य इंजीनियर की मंजूरी के अपना हेडक्वार्टर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा ड्यूटी में की जाने वाली लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ जेई नवीन कुमार ने इस मामले में कुछ भी बताने से मना कर दिया।

खेतों से पानी की पाइपें चोरी करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज
बठिंडा। गांव जोगेवाला में खेत में डाली गई पानी की पाइपों को ट्रैक्टर से जमीन जोतकर चोरी करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। तलवंडी साबों पुलिस थाना के पास तेजा सिंह वासी जोगेवाला ने शिकायत दी कि गांव में उसके खेतों में पानी देने देने के लिए पाइपे बिछा रखी है। इन पाइपों को लेकर कुलविंदर सिंह व बलजिंदर सिंह वासी जोगेवाला आपत्ति जताते थे व इसी रंजिश में उक्त दोनों ने मिलकर खेत में ट्रैक्टर चलाकर पाइपे निकालकर चोरी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।