देश में अब नहीं गहराएगा कोरोना का खतरा, विशेषज्ञ ने बताया आने वाले दिनों में कैसे रहेंगे हालात

 

एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डा संजय राय।

Corona Update in India देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान (एम्स) के सेंटर फार कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डा संजय राय के अनुसार दूसरी और तीसरी लहरों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की स्थिति अब बेहतर है।

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना के नए मामलों में कई दिनों से उताड़ चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज कई दिनों बाद नए केसों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर एक खुशखबरी आई है। विशेषज्ञ के अनुसार देश में कोरोना के मामलों में आगामी दिनों में तेजी नहीं आएगी। देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान (एम्स) के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डा संजय राय के अनुसार दूसरी और तीसरी लहरों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की स्थिति अब बेहतर है।

वायरस जल्दी नहीं खत्म होगा

प्रोफेसर ने बताया कि इस प्रकार के वायरस जल्दी खत्म नहीं होते हैं और मामलों में भी उतार-चढ़ाव होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश में अब इसे सामान्य मानकर आगे बढ़ना चाहिए। दीर्घकालिक प्रभाव अभी ज्यादा नहीं होगा।मामलों की संख्या बढ़ सकती है जो ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि आरएनए वायरस का स्वरूप बदलता रहता है।

गंभीर मामलों में नहीं दिखेगा इजाफा

एम्स के प्रोफेसर के अनुसार आने वाले दिनों में अगर कोरोना के मामलों में इजाफा होता भी है तो गंभीर मामलों में और मरने वालों की संख्या में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिलेगा।