Delhi Crime पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपित शाहरुख की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। नाजिम अपने परिवार के साथ मौजपुर के अशोक मोहल्ला में रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी वह चाय की दुकान चलाता था।
नई दिल्लीsurender Aggarwal । जाफराबाद इलाके में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नाजिम के रूप में हुई है। हत्या करने के बाद आरोपित पैदल ही मौके से फरार हो गया। आरोपित को शक था कि उसकी मां के घर के पास चाय की दुकान चलाने वाले युवक से संबंध है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।
पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपित शाहरुख की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। नाजिम अपने परिवार के साथ मौजपुर के अशोक मोहल्ला में रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी, वह चाय की दुकान चलाता था। दुकान से कुछ ही दूरी पर शाहरुख अपने परिवार के साथ रहता है।
कुछ समय पहले हुई थी पिता की मौत
कुछ वर्ष पहले शाहरुख के पिता की मौत हो गई थी। उसे शक था कि नाजिम और उसकी मां के बीच संबंध है, उसकी गैर मौजूदगी में वह उसके घर भी आता था। पिछले महीने शाहरुख ने इसी मामले को लेकर नाजिम को मारा पीटा भी था, आरोप है उसने उसे जान से हाथ धो बैठने की धमकी भी दी थी। बृहस्पतिवार को शाहरुख किसी काम से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर गया था, उसके एक दोस्त ने उसे फोन करके बताया कि नाजिम उसके घर गया था।
दुकान में की तोड़फोड़
शनिवार को शाहरुख बुलंदशहर से लौटा और नाजिम को तलाश करने लगा। वह उसकी
दुकान पर भी गया, लेकिन वह मिला नहीं है। रात करीब साढ़े आठ बजे नाजिम अपनी
दुकान पर बैठा हुआ था, तभी पिस्टल लेकर शाहरुख उसकी दुकान पर पहुंचा। उसने
उसने नाजिम की दुकान में तोड़फोड़ की और बाद में पिस्टल से गोली मारकर
पैदल फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे
गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया , जहां डाक्टरों ने उसे मृत
घोषित कर दिया।